Thursday, 22nd May 2025

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' देखकर रो पड़े ऋतिक रोशन, खुद सुनाया पूरा हाल

Thu, Aug 13, 2020 6:38 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की रिलीज के लिए ओटीटी प्लैटफॉर्म को चुना गया है. जाह्नवी कपूर की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है. वहीं इस फिल्म का काफी मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं लेकिन पंकज त्रिपाठी और जाह्नवी कपूर की तारीफें करते लोग थक नहीं रहे हैं. अब ये फिल्म जाने-माने अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी देख ली है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि इस फिल्म को देखकर उनका क्या हाल हुआ है.

ऋतिक रोशन ने ये बीते बुधवार की शाम को जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' देखी. उन्होंने ये फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की है. इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में ऋतिक ने लिखा- 'मैंने अभी गुंजन सक्सेना देखी. क्या फिल्म है. मैंने बुरी तरह रोया और जमकर हंसा भी. पूरी टीम को सलाम! शानदार'. 

इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ने रियल लाइफ वॉर हीरो गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया है. गुंजन सक्सेना ने 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर न सिर्फ घायल सैनिकों को युद्ध स्थल से लेजाकर मेडिकल मदद तक पहुंचाया, बल्कि राहत सामग्री पहुंचाने और दुश्मनों के ठिकाने पता लगाने जैसे काम किए थे. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के पिता का किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया है, इसके अलावा उनके भाई के किरदार में दिखे हैं अभिनेता अंगद बेदी.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery