Sunday, 25th May 2025

15 August : पहली बार MP में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में नहीं होगी मार्च पास्ट

Wed, Aug 12, 2020 8:35 PM

कोरोना (corona) की मार सिर्फ सिस्टम पर ही नहीं पड़ी है. स्वतंत्रता दिवस (15 august) का कार्यक्रम भी इसके कारण सिकुड़ गया है. पूरे प्रदेश में सिर्फ भोपाल में सरकारी समारोह होगा और उसमें भी हर साल जैसी परेड नहीं होगी. सिर्फ 8 टुकड़ियों को समारोह में शामिल होने की इजाज़त है. वो भी परेड न कर मैदान में एक जगह खड़ी रहेंगी. समारोह के दौरान मैदान में सिर्फ 500 लोग मौजूद होंगे.

इस बार 15 अगस्त पर भी कोरोना महामारी का असर दिखाई दे रहा है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में ऐसा पहली बार होगा जब टुकड़ियां मार्च पास्ट नहीं करेंगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण इस बार मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में छोटे रूप में समारोह किया जा रहा है.परेड में शामिल होने वाले टुकड़ियों (दलों) में भी कमी कर दी गई है.

18 की जगह 8 दल
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 15 अगस्त(स्वतंत्रता दिवस) के समारोह में दुकड़ियों (दलों) में कटौती की गई है. अब तक परेड में 18 टुकड़ियां शामिल होती थीं. इस बार केवल आठ दल ही समारोह में शामिल होंगे.स्काउट गाइड, एनसीसी, शौर्य दल और सेना के रिटायर जवानों की टुकड़ी को शामिल नहीं किया जा रहा है. केवल आठ दल ही समारोह में शामिल होंगे. इनमें महिला प्लाटून, जिला पुलिस बल, स्पेशल आर्म्ड फोर्स फोर्स, एसटीएफ (एसएएफ), होमगार्ड, जेल और पुलिस बैंड के सदस्य शामिल हैं.

6 फीट की दूरी
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हो रहे दलों और जवानों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाएगा. हर दल और जवान के बीच करीब 6 फीट की दूरी तय की गई है. हर टुकड़ी में अब तक 45 जवान होते थे. लेकिन सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए इस बार सिर्फ 28 जवान और उनके प्लाटून कमांडर होंगे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे निरीक्षण
हर बार की तरह समारोह में शामिल हो रहे दल लाल परेड ग्राउंड में खड़े रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण करेंगे. सम्मान में तीन हर्ष फायर किए जाएंगे. परेड 16 कदम बढ़ाकर समीक्षा क्रम में बीच मैदान में खड़ी होगी.मुख्यमंत्री के भाषण के बाद परेड का विसर्जन कर दिया जाएगा.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery