Friday, 23rd May 2025

IPL 2020 से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स को झटका! फील्डिंग कोच हुए कोरोना संक्रमित

Wed, Aug 12, 2020 8:05 PM

अगले महीने यानी सितंबर में आईपीएल (IPL 2020) के 13वें सीजन का आयोजन होना है और कुछ दिनों में सभी टीमें यूएई के लिए रवाना होंगी. मगर रवाना होने से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) को बड़ा झटका लग गया है. राजस्‍थान रॉयल्‍स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक को कोरोना हो गया है. दिशांत फिलहाल अपने घर उदयपुर में हैं और उन्हें 14 दिन के क्‍वारंटाइन के लिए अस्‍पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है. 14 दिन के बाद दिशांत को बीसीसीआई प्रोटोकॉल के अनुसार दो टेस्‍ट से गुजरना होगा और दोनों में नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद छह दिन के सेल्‍फ आइसोलेशन के बाद ही उन्‍हें टीम से जुड़ने की अनुमति मिलेगी. यूएई पहुंचने के बाद भी उनकी तीन रिपोर्ट नेगेटिव आनी चाहिए.

फ्रेंचाइजी की चिंता बढ़ी
पिछले 10 दिनों में दिशांत के करीब आने वालों को फ्रेंचाइजी ने कोविड टेस्‍ट करवाने के लिए और सेल्‍फ आइसोलेट होने के लिए कहा है. फ्रेंचाइजी ने इसकी भी पुष्टि कर दी है कि न तो राजस्थान रॉयल्‍स का और न ही कोई और आईपीएल खिलाड़ी पिछले 10 दिनों में दिशांत के करीब आया.

दिशांत ने भी की अपील
वहीं दिशांत याग्निक ने ट्वीट करके कहा कि मेरा कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया है. अगर पिछले 10 दिनों में कोई भी मेरे संपर्क में आया है तो कृपया टेस्‍ट करवा लें. बीसीसीआई प्रोटोकॉल के अनुसार अब मुझे 14 दिनों के लिए क्‍वारंटाइन होना होगा. यूएई में राजस्‍थान रॉयल्‍स से जुड़ने से पहले दो बार कोरोना टेस्‍ट नेगेटिव आने की जरूरत है.

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने लागू किया है एक अतिरिक्‍त टेस्‍ट
आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम करने वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स ने बीसीसीआई के दो टेस्‍ट की सिफारिश के अलावा अपने खिलाड़ियों, कर्मचारी और सहायक प्रबंधन के लिए एक अतिरिक्‍त टेस्‍ट लागू किया है, जिससे इस प्रक्रिया को और अधिक मजबूत किया जा सके. आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक किया जाएगा और फ्रेंचाइजी 20 अगस्‍त के बाद से यूएई के लिए रवाना होंगी. कुछ फ्रेंचाइजियों ने तो खिलाड़ियों को बुलाना भी शुरू कर दिया है.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery