Sunday, 25th May 2025

शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा:पहले हाईस्कूल खुलेंगे, प्राइमरी और मिडिल स्कूल खोलना अभी उचित नहीं

Wed, Aug 12, 2020 6:00 PM

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंगलवार को रायगढ़ पहुंचे। जिले के सारंगढ़, पुसौर, बरमकेला ब्लॉकों के गांवों में चल रही पढ़ाई तुंहर दुआर के ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस का जायजा लिया। पुसौर के झारमुड़ा में प्राइमरी स्कूल बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई की जानकारी लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। डॉ. टेकाम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूलों में पढ़ाई का नुकसान हुआ है, बच्चे पढ़ाई में पिछड़े नहीं इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। इसमें ऑनलाइन क्लासेज के अलावा मोहल्ला स्कूल लगाए जा रहे हैं। ऑफलाइन पर भी 3 लाख से ज्यादा क्लास चल रही है। पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए पुस्तक भी देने के लिए कहा गया है। स्कूल कब खोले जाएंगे, इस प्रश्न के जवाब में मंत्री डॉ. टेकाम ने स्कूल कहा इसका निर्णय केन्द्र सरकार लेगी। 31 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश हैं। स्कूल जब भी खुलेंगे तो पहले हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में पढ़ाई शुरू कराएंगे। सीनियर बच्चे संक्रमण से बचाव के उपाय समझते हैं और पालन करेंगे। सोशल डिस्टेसिंग और सैनिटाइजेशन कराकर पढ़ाई कराई जाएगी। प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को अभी खोलना उचित नहीं होगा। स्कूलों बंद रहने से पढ़ाई प्रभावित हुई है। सिलेबस को भी कम करना है, अभी स्कूल शिक्षा विभाग उस पर काम कर रहा है, जल्द ही उसमें निर्णय ले लिया जाएगा। प्राइवेट स्कूल के फीस बढ़ोत्तरी के प्रश्न पर कहा कि इसमें हाईकोर्ट निर्देश दिया हैं इसमें अभी सिर्फ ट्यूशन फीस ही ली जाएगी।

टेकाम बोले: टाइम टेबल बना नियमित कराएं पढ़ाई
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने मंगलवार को जशपुर दौरे के पहले जिले के पुसौर ब्लॉक के झारमुड़ा, बरमकेला के बरमकेला, सारंगढ़ के माधवपाली की प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के बाहर मोहल्लों में चल रही पढ़ाई का जायजा लिया। इस दौरान शिक्षकों को टाइम टेबल बनाकर हर सप्ताह बच्चों को पढ़ाई कराने के निर्देश दिए और उनसे ऑनलाइन माध्यम से भी जुड़कर पढ़ाई कराने के लिए भी कहा। इस दौरान शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग सहित अन्य विभाग अफसर मौजूद थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery