छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इंस्टाग्राम पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज करने वाले आरोपी को सरकंडा थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने युवती के अश्लील वीडियो भी भेजने की धमकी दी थी। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने वारदात करना स्वीकार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 18 अप्रैल को एक युवती ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि उसकी इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर मैसेज किया गया। साथ ही उसकी आईडी हैक करने और अश्लील वीडियो शेयर करने की धमकी दी गई। इसके चलते वह काफी डरी हुई है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
साइबर सेल की मदद से सुलझाया मामला
आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने साइबर सेल की सहायता ली। सेल की तकनीकी सहायता से पुलिस टीम टाउनशिप दल्ली राजहरा जिला बालोद निवासी आरोपी भावेश उर्फ विष्णु साहू तक पहुंची। उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। जिस मोबाइल से धमकी दी गई और फेक आईडी बनाई उसे पुलिस ने जब्त किया है।
Comment Now