Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़:सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 3.30 घंटे चली मुठभेड़; दो वर्दीधारी सहित 4 नक्सली ढेर

Wed, Aug 12, 2020 5:49 PM

  • जगरगुंडा क्षेत्र में पूलनपार के जंगलों में सुबह 6.30 बजे शुरू हुई मुठभेड़
  • सीआरपीएफ, डीआरजी और कोरबा बटालियन की संयुक्त कार्रवाई
 

छत्तीसगढ़ के सुकमा में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में दो वर्दीधारी भी शामिल हैं। फिलहाल मारे गए नक्सलियों का शव लेकर जवान लौट रहे हैं। आने के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल सकेगी। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी पी. सुंदर राज ने की है।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर मंगलवार रात ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। जगरगुंडा थाने से सीआरपीएफ 223 बटालियन व डीआरजी के जवान और नरसपुरम कैंप से कोबरा 201 बटालियन के जवानों को रवाना किया गया। जगरगुंडा क्षेत्र में 50 से ज्यादा नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी।

शवों के साथ हथियार भी बरामद
जवान बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे चिंतलनार और जगरगुंड़ा के बीच पूलनपार के जंगलों में पहुंचे थे कि नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की। इस दौरान करीब 3.30 घंटे 9 बजे तक रुक-रुक कर फायरिंग चलती रही। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।

इसके बाद जवानों ने सर्चिंग में चार नक्सलियों के शव बरामद किए। इनमें दो वर्दी में थे, जबकि दो अन्य ग्रामीण वेशभूषा में थे। मौके से जवानों ने 3 भरमार बंदूक और एक 303 राइफल भी बरामद की है। मारे गए नक्सलियों के नाम अभी सामने नहीं आ सके हैं। जवानों के लौटने के बाद ही उनकी पहचान हो सकेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery