Thursday, 29th May 2025

मप्र: अनलॉक-3 का 12वां दिन:पूरे प्रदेश में जन्माष्टमी की धूम, कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों में नहीं होंगे आयोजन, प्रशासन की कर्फ्यू का पालन करने की अपील

Wed, Aug 12, 2020 5:45 PM

  • प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार पार (40734) हो गया। मंगलवार को 843 नए केस मिले, जबकि 18 मरीजों की मौत हो गई
  • संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अब हर दिन 800 से ज्यादा नए केस और 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है
 

पूरे प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते लोग घरों में पर्व को मनाएंगे। महामारी के चलते ऐसा पहली बार होगा, जब मंदिरों में पूजा-आरती के समय श्रद्धालु सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रहकर भगवान के दर्शन करेंगे। सीमित संख्या में पुजारी व पंडित ही भगवान का अभिषेक, पूजा करेंगे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से रात को लगाए गए कर्फ्यू का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

गुना में राबिन हुड आर्मी द्वारा शहर में मास्क वितरण का कार्य किया जा रहा है।

इधर प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार पार (40734) हो गया। मंगलवार को 843 नए केस मिले, जबकि 18 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अब हर दिन 800 से ज्यादा नए केस और 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। राहत की बात सिर्फ इतनी है कि इन 40 हजार में से 75.12% मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। मप्र देश में ऐसा पांचवां राज्य है, जहां रिकवरी रेट 75% से ज्यादा है। प्रदेश के छह जिले अनूपपुर, सिवनी, मंडला, निवाड़ी, डिंडोरी और उमरिया में 100 से भी कम, जबकि आठ जिले सिंगरौली, बालाघाट, पन्ना, शहडोल, सीधी, अशोकनगर, गुना और आगर मालवा में 100 से 200 के बीच कुल के हैं। संक्रमण की स्थिति यह है कि सभी 52 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस इंदौर और सबसे कम छह केस अनूपपुर में हैं।

विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में कोरोना पॉजिटिव परिवार को लेकर जाती स्वास्थ्य विभाग की टीम।

इंदौर में 9069 मरीज, 1 मौत, महिला तहसीलदार संक्रमित

शहर में मंगलवार को 169 नए पॉजिटिव मिलने के साथ ही मरीजों का आंकड़ा 9069 हो गया। आठ से नौ हजार मरीज होने में सिर्फ छह दिन लगे, जो अब तक का सबसे कम समय है। इतनी तेजी से मरीज मिलने के कारण रिकवरी दर 35% पर आ गई। एक्टिव मरीज बढ़कर 2656 हो गए हैं। पॉजिटिव रेट 6.67 पर पहुंच गया। हालांकि प्रशासन मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने की वजह रोज ढाई हजार सैंपलिंग को बता रहा है। इसी बीच, तहसीलदार पल्लवी पुराणिक भी पॉजिटिव आई हैं। तहसीलदार पल्लवी पुराणिक, उनका बेटा और मां तीनों पॉजिटिव हैं। मां को अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं पुराणिक व बेटे को होम आइसोलेट किया है। इससे पहले कलेक्टोरेट के दो कर्मचारी भी पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं वाणिज्यिक कर विभाग के चेतक चैंबर स्थित दफ्तर में चतुर्थ श्रेणी के दो कर्मचारी फिर पॉजिटिव पाए गए। पहले भी यहां के कुछ कर्मचारी पॉजिटिव आ चुके हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है।

रायसेन जिले की बरेली तहसील में पुलिस और स्थानीय लोग बाजार में बिना मास्क घूम रहे लोगों को समझाइश के बाद मास्क वितरण कर रहे हैं।

ग्वालियर में कोरोना से युवती की मौत, 82 नए संक्रमित मिले

कोरोना संक्रमण के कारण मंगलवार को ग्वालियर में एक युवती की मौत हो गई। मृतका सुनंदा (25) नई सड़क स्थित बृजविहार कालोनी की निवासी थीं। उन्हें 4 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। इनमें 13 लोगों की मौत अगस्त के 11 दिनों में हुई है। ग्वालियर-चंबल अंचल में 152 नए संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 82 ग्वालियर के हैं। उधर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष बृजमोहन परिहार की भी मंगलवार की सुबह दिल्ली के निजी अस्पताल में मौत हो गई। वहां कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन हाल ही में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। मंगलवार को मिले 82 नए मरीजों को मिलाकर जिले में संक्रमितों की संख्या 3421 हो गई है।

ये तस्वीर विदिशा जिले की सिरोंज तहसील की है। प्रदेश के कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र-छात्राएं आवेदन सत्यापन के लिए कॉलेज पहुंच रहे हैं। परिसर में प्रवेश से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery