Sunday, 25th May 2025

इंदौर में कोरोना:देश में सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों की सूची में 49वें नंबर पर इंदौर, पिछले एक सप्ताह से लगातार 150 से ज्यादा मरीज मिल रहे

Wed, Aug 12, 2020 5:40 PM

  • जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2656 हुई, होम आइसोलेशन में 500 से ज्यादा मरीज
  • 9069 लोग संक्रमित, 6076 मरीज ठीक होकर घर लौटे, कोरोना से 337 लोगों की मौत
 

मंगलवार रात को 169 नए पॉजिटिव मिलने के साथ ही शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा नौ हजार के पार हो गया। 8 से 9 हजार मरीज होने में केवल छह दिन लगे, जो अभी तक का सबसे तेज एक हजार आंकड़ा है। इसका सबसे बड़ा कारण बढ़ाई गई टेस्टिंग और बढ़ी हुई पॉजिटिव दर है। इन छह दिनों में हर दिन औसतन ढाई हजार मरीजों की टेस्टिंग की गई और इसमें 6.67 फीसदी की पॉजिटिव दर से मरीज मिले। शहर में पिछले एक सप्ताह से लगातार नए मरीजों की संख्या 150 के ऊपर रही है।

शहर में इतनी तेजी से मरीज मिलने के कारण रिकवरी दर भी तेजी से गिरी है और इस दौरान केवल 35 फीसदी रही, क्योंकि अस्पताल में भर्ती या होम आइसोलेशन में उपचार कराने वाले मरीजों को ठीक होने में 10 दिन का समय लगता है। रिकवरी दर कम होने से एक्टिव मरीज बढ़ गए हैं और यह संख्या 2656 हो गई, हालांकि राहत है कि होम आइसोलेशऩ में करीब 500 मरीज हैं। वहीं, इंदौर देश के सर्वाधिक संक्रमित शहरों की सूची में 49वें नंबर पर आ गया है और लगातार इस सूची में वह नीचे आ रहा है।

संक्रमितों का आंकड़ा 9069 हुआ

देर रात 2658 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 2449 लोग निगेटिव पाए गए। 20 मरीज फिर से रिपीट पॉजिटिव मिले। जिले में अब तक एक लाख 62 हजार 560 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 9069 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 6076 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं, 337 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 2656 एक्टिव केस हैं, इनमें से करीब 2 हजार लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 500 से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में हैं।

सीरो सर्वे आज से शुरू, पहले दिन घर ढूंढने में आई परेशानियां

कोरोना के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाने के लिए मंगलवार से सीरो सर्वे शुरू हुआ। 85 वार्डों में 85 टीमों को भेजा गया। हालांकि पहले ही दिन लोगों के घरों के पते ढूंढने में टीम को खासी मशक्कत करना पड़ी। कई घरों में मकान नंबर नहीं लिखा था। लोग बताने के लिए भी तैयार नहीं हुए। कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशानुसार सुबह रवीन्द्र नाट्य गृह में सर्वे टीमों को सर्वेक्षण सामग्री वितरित की गई। सामग्री लेकर 85 दलों के 170 कर्मचारी रवाना हुए। इनमें मुख्य रूप से नर्सेस शामिल हैं। सर्वे दल जिले में सात दिन तक सात हजार परिवारों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। सर्वे पेपरलेस होगा।

पांच से 11 अगस्त के बीच यह हुआ

पॉजिटिव मरीज आए

1055

टेस्टिंग हुई

14987

पॉजिटिव दर रही

6.67 फीसदी

मौत हुई

12

मौत दर

1.20 फीसदी

स्वस्थ हुए मरीज

347

रिकवरी दर रही

35 फीसदी

देश में इंदौर का स्थान

49वां

पिछले 5 अगस्त से अब तक मिले मरीज

5 अगस्त 157
6 अगस्त 145
7 अगस्त 184
8 अगस्त 173
9 अगस्त 208
10 अगस्त 176
11 अगस्त 169

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery