Sunday, 25th May 2025

बेंगलुरु में आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट पर हिंसा:पुलिस फायरिंग में 2 की मौत, 60 पुलिसकर्मी जख्मी; 2 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, आरोपी समेत 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

Wed, Aug 12, 2020 5:35 PM

  • बेंगलुरु में धारा 144 लागू, यहां डीजे हल्ली, केजी हल्ली थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया
  • कांग्रेस विधायक के भतीजे ने आरोपों को बेबुनियाद बताया, दावा किया कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था
 

बेंगलुरु में मंगलवार की रात एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा हुई। एक पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इसमें 2 की मौत हो गई। वहीं, 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इनमें एक एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं।

हिंसा शहर के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाना इलाके में हुई। फिलहाल यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लगाई गई है। अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की गई। पत्थरों से गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया।
उपद्रवियों ने कांग्रेस विधायक मूर्ति के घर में आग लगा दी। इससे घर को काफी नुकसान पहुंचा।

पुलिस कमिश्नर ने बताया- आरोपी गिरफ्तार
आरोप है कि कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन ने एक समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की। इससे एक समुदाय के लोग भड़क उठे। कमिश्नर कमल कांत ने बताया कि आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्‍मई ने कहा कि हिंसाग्रस्त हिंसाग्रस्त इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी।
उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। विधायक के घर के बाहर एक क्षतिग्रस्त वैन।

कांग्रेस विधायक के घर के बाहर आगजनी की
कांग्रेस विधायक मूर्ति के घर पर तोड़फोड़ और बाहर आगजनी की गई। गाड़ियों में आग लगा दी गई। विधायक ने लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि कुछ उपद्रवियों की गलतियों के चलते हमें हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए।'

तोड़फोड़ और आगजनी के बाद विधायक के घर के बाहर जमा हुए लोग। फिलहाल यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है।

विधायक के भतीजे ने कहा- आईडी हैक हो गई थी
कांग्रेस विधायक के भतीजे ने इस मामले में सफाई पेश की है। उसने कहा कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। उसने किसी भी धर्म को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। विधायक मूर्ति ने भी भतीजे के बचाव में बयान जारी किया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery