Sunday, 25th May 2025

सुशांत सुसाइड केस:सुशांत के परिवार ने शिवसेना सांसद संजय राउत को नोटिस भेजा, कहा- अपने बयान पर 48 घंटे में माफी मांगें, नहीं तो केस करेंगे

Wed, Aug 12, 2020 5:34 PM

  • संजय राउत की तरफ से कहा गया था- सुशांत के पिता दूसरी शादी करना चाहते थे, इसलिए सुशांत नाराज थे
  • सुशांत के पिता केके सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- उनके परिवार ने सुशांत को फंदे से लटकते नहीं देखा था
 

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि वे अपने बयान पर 48 घंटे में माफी मांगें, नहीं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा। राउत ने कहा था कि सुशांत के पिता दूसरी शादी करना चाहते थे, इसलिए सुशांत नाराज चल रहे थे।

आज छुट्टी, इसलिए पूछताछ नहीं होगी

जन्माष्टमी की छुट्टी के कारण आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस केस में किसी से पूछताछ नहीं करेगा। ईडी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से दो बार, उनके भाई शोविक से तीन बार, उनके पिता इंद्रजीत से एक बार पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा उनकी मैनेजर श्रुति मोदी और उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से दो बार पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान भी दर्ज किया है।

मेरे बेटे को किसी ने फांसी लगाते हुए नहीं देखा: केके सिंह
सुशांत के पिता केके सिंह ने मंगलवार की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अब उन्हें मुखाग्नि देने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा- किसी ने भी मेरे बेटे को फांसी लगाते हुए नहीं देखा है। जब मेरी बेटी पहुंची तो सुशांत बिस्तर पर पड़ा था। सुशांत के पिता ने कहा कि केस में जांच की जरूरत है।

सुशांत केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर केस की जांच पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। रिया की याचिका पर सुशांत की मौत की जांच सीबीआई करे या मुंबई पुलिस, इस मसले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में लंबी बहस हुई। कोर्ट गुरुवार को इस मामले में फैसला सुना सकता है।

देर से एफआईआर दर्ज कराने की वजह बताई
केके सिंह के वकील विकास सिंह ने जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच को बताया कि परिवार शोक में डूबा था, इसलिए इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने में देरी हुई। जैसे ही परिवार शोक से उबरा, उन्होंने (केके सिंह) पटना में एफआईआर दर्ज करा दी।

आमिर खान और श्रद्धा कपूर के टच में थी रिया
रिया चक्रवर्ती के कॉल रिकॉर्ड्स बताते हैं कि वह सुपरस्टार आमिर खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, आदित्य रॉय कपूर, राणा दग्गुबाती, सनी सिंह और कोरियोग्राफर स्वर्गीय सरोज खान जैसी कई हस्तियों के संपर्क में थीं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery