फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत तपकरा सरपंच श्रीमती मीना देवी द्वारा ठोस एवं तरल अपशिषट संग्रहण एवं पृथक्करण केंद्र का शुभांरभ किया गया। कलेक्टर ने विद्या स्वसहायता समूह की महिलाओ को यथाशीघ्र तपकरा में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करके पृथक्करण का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। सेग्रिगेसन शेड के अधूरे कार्यो को शीघ्र पूर्ण के लिए कहा है। उन्होंने परिसर में नाडेप टाका का निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए है। और परिसर में मिट्टी भरवाकर जमीन का समतलीकरण करने के लिए कहा है।
श्री कांवरे ने तपकरा के पंचायत भवन एवं मवेशियों को रखने के लिए बने कांजी हाउस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत भवन तपकरा में पंचायत भवन का बोर्ड प्रदर्शित करने एवं किसानों के फसलो को बचाने के लिए आवारा घूमने वाले मवेशियों को कांजी हाउस में रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने आवारा पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों के उपर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बस स्टैंड तपकरा में निर्माणाधीन शौचालय का जायजा लिया, और सरपंच को निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है। उन्होनें कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी फरसाबहार चेतन साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री पोषक चैधरी, जनपद सीईओ फरसाबहार श्री कछवाहा, नायब तहसीलदार लक्ष्मण राठिया, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Comment Now