Friday, 23rd May 2025

कोरोना वायरस की चपेट में आए भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह, 3 और खिलाड़ी पॉजिटिव

Tue, Aug 11, 2020 4:06 PM

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं. मनप्रीत समेत चार खिलाड़ियों को बेंगलुरू में लगे नेशनल हॉकी कैंप में रिपोर्ट करने के बाद कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया. मनप्रीत सिंह के अलावा डिफेंडर सुरेंद्र कुमार, जसकरण सिंह, वरुण कुमार को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये खिलाड़ी घर पर ब्रेक के बाद टीम के साथ शिविर के लिये पहुंचे थे. साइ की प्रेस रिलीज के अनुसार, 'SAI ने शिविर में रिपोर्ट करने वाले सभी खिलाड़ियों का पहुंचने पर रैपिड कोविड-19 परीक्षण कराना अनिवार्य किया है. पॉजिटिव आये इन सभी खिलाड़ियों ने एक साथ ही यात्रा की थी तो पूरी संभावना है कि घर से बेंगलुरू पहुंचते हुए उनसे वायरस फैला होगा.'

SAI ने जानकारी दी, 'सभी चार खिलाड़ियों को रैपिड परीक्षण में नेगेटिव पाया गया था. लेकिन मनप्रीत और सुरेंद्र में बाद में कुछ कोविड-19 के लक्षण दिखायी दिये तो उन्हें और उनके साथ यात्रा करने वाले अन्य 10 खिलाड़ियों के साथ गुरूवार का आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसमें ये चार कोविड-19 पॉजिटिव निकले. ' उनके नतीजे हालांकि अभी साइ को सौंपे नहीं गये हैं लेकिन राज्य सरकार ने साइ अधिकारियों को इनके बारे में बता दिया और कुछ परीक्षण के नतीजों का अब भी इंतजार है.

शिविर के लिये रिपोर्ट करने वाले मनप्रीत (Manpreet Singh) सहित सभी खिलाड़ी स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार पृथकवास में रह रहे हैं और वायरस के संक्रमण की संभावना को रोकने के लिये उन्हें एहतियाती कदम के अनुसार अलग रखा गया था. मनप्रीत ने साइ की ओर से जारी बयान में कहा, 'मैं साइ परिसर में अकेला आइसोलेशन में हूं और जिस तरह से साइ अधिकारियों ने हालात को संभाला, उससे खुश हूं. मैं खुश हूं कि उन्होंने सभी खिलाड़ियों का परीक्षण अनिवार्य किया है. इस कदम से सही समय पर वायरस से संक्रमण का पता चल जायेगा. मैं ठीक हूं और जल्द ही उबरने की उम्मीद है. '

कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) पाए गए खिलाड़ियों ने शिविर में मौजूद अन्य खिलाड़ियों से बातचीत नहीं की थी. राज्य सरकार और साइ की मानक परिचालन प्रक्रिया का शिविरों में कड़ाई से पालन किया जा रहा है.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery