Thursday, 22nd May 2025

आर्थिक संकट से निपटने के लिए उठाने होंगे तीन कदम, मनमोहन सिंह ने दिए सुझाव

Mon, Aug 10, 2020 4:49 PM

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक संकट को रोकने के लिए तत्काल तीन कदम उठाने होंगे. बता दें कि भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी की शुरुआत से पहले ही मंदी की गिरफ्त में थी. 2019-20 में जीडीपी ग्रोथ 4.2% रही, जो लगभग एक दशक में सबसे कम ग्रोथ रेट रही.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोरोनो वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से चौपट हुई अर्थव्यवस्था को थामने के लिए सुझाव दिए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक संकट को रोकने के लिए तत्काल तीन कदम उठाने होंगे. बता दें कि भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी की शुरुआत से पहले ही मंदी की गिरफ्त में थी. 2019-20 में जीडीपी ग्रोथ 4.2% रही, जो लगभग एक दशक में सबसे कम ग्रोथ रेट रही.

बीबीसी की छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार को संकट दूर करने और आने वाले वर्षों में आर्थिक सामान्य स्थिति को बहाल करने के लिए तीन कदम उठाने चाहिए. पहला- सरकार को लोगों की आजीविका को सुनिश्चित करना चाहिए और उन्हें डायरेक्ट कैश ट्रांसफर कर उनके खर्च करने की शक्ति को मजबूत करना होगा. दूसरा- सरकार समर्थित क्रेडिट गारंटी प्रोग्राम के माध्यम से व्यवसायों के लिए पर्याप्त पूंजी उपलब्ध करानी होगी. तीसरा- इंस्टीट्यूशनल ऑटोनॉमी एंड प्रोसेस के माध्यम से फाइनेंशियल सेक्टर को ठीक करना चाहिए.

भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी की शुरुआत से पहले ही मंदी की गिरफ्त में थी. 2019-20 में जीडीपी ग्रोथ 4.2% रही, जो लगभग एक दशक में सबसे कम ग्रोथ रेट रही. देश अब धीरे-धीरे और लंबे समय तक बंद होने के बाद अपनी अर्थव्यवस्था को अनलॉक कर रहा है, लेकिन संक्रमण संख्या बढ़ने के कारण भविष्य अनिश्चित है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है.

अर्थशास्त्रियों ने भी 2020-21 वित्तीय वर्ष के लिए भारत की जीडीपी में तेजी गिरावट होने की संभावना की चेतावनी दी है. जो 1970 के दशक के बाद सबसे खराब तकनीकी मंदी हो सकती है.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery