Sunday, 25th May 2025

मिलीभगत या बेपरवाही:तस्कर रोज सैकड़ों वाहन रेत का अवैध खनन कर रहे, लेकिन अफसर मानने को तैयार नहीं

Mon, Aug 10, 2020 3:27 PM

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा बरसात में रेत उत्खनन पर रोक लगाई गई है। फिर भी ठेकेदार लीज एरिया से छोड़कर दूसरे स्थान से अवैध खनन कर रहा है। इससे ग्रामीणों और ठेकेदार के लोगों के बीच तनाव की स्थिति बन रही है। वहीं अफसरों का कहना है कि जब वे जांच के लिए पहुंचते हैं। तब खनन करते कोई नहीं मिलता है। रामचंद्रपुर ब्लॉक के ग्राम तालकेश्वरपुर और ग्राम पचावल के रेत खदान की नीलामी सरकार ने कराई है। वहीं रोके के बाद भी प्रतिदिन रेत खुदाई कर ट्रक में लोड कर यूपी भेजी जा रही है। इसे लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में नाराजगी है। जनप्रतिनिधि और ग्रामीण कई बार लिखित व मौखिक शिकायत भी कर चुके हैं, फिर भी रेत का अवैध उत्खनन चालू है। बता दें कि ग्राम त्रिशूली के महुआ घाट से रेत उत्खनन करने के लिए दो किलोमीटर प्लांटेशन एरिया में टू लेन सड़क का निर्माण कर दिया गया है। स्थिति ऐसी है कि महुआ घाट में ट्रक खड़ा करने के लिए स्पेस नहीं होने के कारण वहां पर पहाड़ को ही काट दिया है। मामले में एसडीएम अभिषेक गुप्ता का कहना है मौके की जांच कराई की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य रामचरित्र सोनवानी ने कहा कि जहां का लीज है। वहां से उठाव नहीं किया जा रहा है। जबकि महुआ घाट त्रिशूली एवं ब्याही महुआ कुंदरू से रेत का उठाव किया जा रहा है, जहां का लीज नहीं है।

रेत तस्करों के कारण आसपास के ग्रामीणों की बढ़ रहीं परेशानियां

वाहनों से सड़क हुई खराब पैदल चलना तक मुश्किल: बरसात के समय में गांव की सड़क पर दिन भर बड़े वाहन दौड़ रहे हैं। जिससे ग्राम त्रिशूली तक करीब 12 किलोमीटर सड़क खराब हो गई है। स्थिति ऐसी है कि इसमें पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।

गांव के गुंडे बैरियर लगाकर कर रहे वसूली: इस अवैध कारोबार में गांव के गुंडों द्वारा बैरियर लगा दिया गया है। जहां अवैध वसूली की जा रही है। जहां पर रेत का खनन और उठाव हो रहा है। वहां दूसरे प्रदेश के लोग भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं।

शांति हो सकती है भंग, हो सकती है बड़ी घटना: यहां पर उत्तर प्रदेश के रेत तस्कर सक्रिय हो गए हैं। जिससे गांव की शांति भंग हो सकती है। बीते दिनों मजदूरों के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है जो सनावल थाने तक भी पहुंची थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

यूपी की सीमा से सटे मनरु टोला में रेत कर रहे डंप: त्रिशूली के महुआ घाट से रेत का उठाव कर मनरुटोला में डंप किया जा रहा है। जहां से देर रात रेत ट्रकों से उत्तर प्रदेश भेजी जा रही है। जहां पर डंप हो रहा है वहां से यूपी की सीमा सिर्फ 200 मीटर है।

कांग्रेस के प्रभावशाली नेताओं का संरक्षण: इस संबंध में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस के प्रभावशाली नेताओं के संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार हाे रहा है। हम लोगों ने कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से जिला प्रशासन को बताया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery