ओडिशा में कम दबाव के कारण समुद्र से आ रही नमी ने रविवार को राजधानी को काले बादलों से ढंक दिया। दिनभर रुक-रुककर हुई बारिश में करीब 15 मिमी पानी गिर गया। रायपुर-दुर्ग जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण खारुन नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। रविवार को खारुन में जलप्रवाह तेज होने और दिनभर हल्की फुहारों की वजह से लोग महादेवघाट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नदी में नौका विहार भी किया।
अगले कुछ दिनों तक कम रहेगी गर्मी
मौसम विज्ञानियों ने संकेत दिए हैं कि अगले कुछ दिनों तक राजधानी सहित राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होगी। इससे दो-तीन दिनों तक मौसम अच्छा रहेगा। बादल छाए रहने से दिन में गर्मी कम रहेगी। अधिकतम तापमान 28-29 डिग्री के आसपास ही रहेगा।
Comment Now