भारी बारिश और बाढ़ के चलते केरल (Kerala) के इडुक्की (Idukki Landslide) जिले के राजमला इलाके में शुक्रवार सुबह भूस्खलन हुआ था. इस भूस्खलन में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इडुक्की में हुए भूस्खलन में मृतकों का आंकड़ा 42 पर पहुंच गया है. इडुक्की जिला कलेक्टर (Idukki District Collector) ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा कि राजमला भूस्खलन की घटना में 16 और लोगों के शव पाए जाने के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 42 हो गया है.
शुक्रवार से लगातार राहत कार्य जारी है. घटना स्थल से शव बरामद हो रहे हैं. इसके साथ ही कई लोगों को बचाया भी गया है. हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब भूस्खलन हुआ तो उन्होंने बहुत जोर की आवाज सुनी. एक व्यक्ति ने कहा कि लोग बचने के लिए भाग रहे थे और पानी चला आ रहा था. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने के लिए भारतीय वायु सेना से संपर्क किया है. यह सेवा जल्द ही उपलब्ध होने की उम्मीद है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि एक मोबाइल मेडिकल टीम और 15 एंबुलेंस को इडुक्की भेजा गया है. जरूरत पड़ने पर और मेडिकल टीमें भेजी जाएंगी.
Comment Now