Sunday, 25th May 2025

तबादला आदेश जारी:श्रवण नांदगांव और कुजूर मुंगेली के एसपी; जगदलपुर एएसपी संजय गौरेला पदस्थ

Sat, Aug 8, 2020 5:08 PM

प्रदेश सरकार ने 2 जिलों राजनांदगांव और मुंगेली के एसपी सहित दो अन्य अफसरों का तबादला कर दिया है। शुक्रवार को जारी आदेश में चार आईपीएस हैं जबकि एक राज्य पुलिस सेवा के अफसर हैं। मुंगेली एसपी दाउलरी श्रवण को राजनांदगांव जिले और सीआईडी के एआईजी अरविंद कुजूर को मुंगेली का एसपी बनाया गया है।

इसी तरह राज्य पुलिस सेवा के जगदलपुर में पदस्थ एडिशनल एसपी संजय महादेवा को गौरेला-पेंड्रा- मरवाही एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। राजनांदगांव के एसपी जितेंद्र शुक्ला को कबीरधाम सेनानी 17वीं वाहिनी छसबल जबकि ईओडब्लू एसपी सदानंद कुमार को नारायणपुर सेनानी 16वीं वाहिनी छसबल की कमान दी गई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery