Sunday, 25th May 2025

राजनांदगांव में हादसा:तेज रफ्तार कार ट्रेलर में घुसी; हाईकोर्ट के जज गौतम चौरडिया के बेटे की मौत

Sat, Aug 8, 2020 5:01 PM

  • कोतवाली क्षेत्र के आरके नगर में तड़के हुआ हादसा, पेट्रोल भरवाने के लिए निकला था युवक
  • पीछे फंसी कार को करीब आधा किमी घसीट ले गया ट्रेलर, पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा
 

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में बिलासपुर हाईकोर्ट के जज गौतम चौरडिया के पुत्र प्रियांश चौरडिया की मौत हो गई। प्रियांश सुबह कार में पेट्रोल भरवाने के लिए निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसी। घटना कोतवाली क्षेत्र के आरके नगर की है।

प्रियांश सुबह कार में पेट्रोल भरवाने के लिए निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसी।

जानकारी के मुताबिक, प्रियांश चौरडिया शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे अपनी कार में पेट्रोल भरवाने के लिए निकले थे। आशंका जताई जा रही है कि लौटने के दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद आरके नगर में बरफानी बाबा आश्रम के पास सड़क पर आगे जा रहे ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे से परखच्चे उड़ गए।

ट्रेलर से टक्कर के बाद कार उसी में पीछे फंस गई। इस दौरान ट्रेलर चालक करीब आधा किमी तक कार को घसीटता हुआ ले गया, लेकिन उसे हादसे का पता ही नहीं चला।

टक्कर के बाद भी ट्रेलर चालक को पता नहीं चला
ट्रेलर से टक्कर के बाद कार उसी में पीछे फंस गई। इस दौरान ट्रेलर चालक करीब आधा किमी तक कार को घसीटता ले गया, लेकिन उसे हादसे का पता ही नहीं चला। बताया जा रहा है कि सड़क पर जा रहे लोगों ने देखा तो ट्रेलर रुकवाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल भिजवाया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery