राज्य में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश के 10 बड़े राज्यों से भी तेज है। देश के 10 बड़े राज्यों की आबादी पांच करोड़ से अधिक है। इनमें से छह राज्य यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में जून में जितने दिनों में केस डबल हो रहे थे, अब उससे कम वक्त में डबल हो रहे हैं। जबकि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक के डबल होने की रफ्तार घटी है। झारखंड में 30 जून को डबलिंग रेट 39.33 थी जो अब 11.92 पर पहुंच गई है। यानी यहां मात्र 12 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है।
वहीं, कोरोना संक्रमण से हो रही मौत की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। जून तक कोरोना से मौत की संख्या नियंत्रण में थी। 30 जून तक सिर्फ 18 लोगों की मौत हुई थी लेकिन जुलाई में रफ्तार बढ़ी और अब चरम पर है। राज्य में पहले मौत 09 अप्रैल को हुई थी। इसके बाद 15 अप्रैल तक मौत का आंकड़ा दो हो गया। फिर 30 अप्रैल तक चार मरीजों की मौत हुई। एक से 15 मई तक चार, 16 से 30 मई तक सात, एक से 15 जून तक 10, 16 से 30 जून तक 18, एक से 15 जुलाई तक 44, 16 से 26 जुलाई तक 106, 31 जुलाई तक 140 और अब सात अगस्त तक 211 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 669 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 15 लोगों की मौत हुई है।
हाईकोर्ट का आदेश- कोरोना की जांच में लाएं तेजी
अधिवक्ता धीरज कुमार की ओर से दायर हस्तक्षेप याचिका की सुनवाई कर कोर्ट ने राज्य सरकार को प्लाज्मा बैंक तैयार करने पर विचार करने का निर्देश दिया। वहीं, झारखंड में कोरोना से निपटने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार को कोरोना के सैंपल जांच में तेजी लाने और जांच रिपोर्ट जल्द देने को कहा है। अदालत ने सरकार को इसके लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है। शुक्रवार को चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने सरकार को चार सितंबर तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया।
राज्य के सभी 24 जिलों में पहुंच चुका है कोरोना संक्रमण
राज्यभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 211 है जबकि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 16,667 है। इनमें बोकारो के 359, चतरा के 366, देवघर के 503, धनबाद के 1088, दुमका के 168, पूर्वी सिंहभूम के 2223, गढ़वा के 503, गिरिडीह के 680, गोड्डा के 534, गुमला के 394, हजारीबाग के 740, जामताड़ा के 147, खूंटी के 259, कोडरमा के 692, लातेहार के 345, लोहरदगा के 253, पाकुड़ के 299, पलामू के 482, रामगढ़ के 488, रांची के 2783, साहेबगंज के 272, सरायकेला के 420, सिमडेगा के 553 और पश्चिमी सिंहभूम के 582 मरीज शामिल हैं।
राज्य में अब तक 7491 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों में कुल 7491 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें बोकारो के 155, चतरा के 167, देवघर के 155, धनबाद के 201, दुमका के 56, पूर्वी सिंहभूम के 743, गढ़वा के 218, गिरिडीह के 519, गोड्डा के 124, गुमला के 108, हजारीबाग के 365, जामताड़ा के 69, खूंटी के 52, कोडरमा के 316, लातेहार के 107, लोहरदगा के 187, पाकुड़ के 101, पलामू के 282, रामगढ़ के 209, रांची के 883, साहेबगंज के 66, सरायकेला के 142, सिमडेगा के 425 और पश्चिमी सिंहभूम के 176 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
Comment Now