Saturday, 12th July 2025

पहली बार 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हुए मार्क जुकरबर्ग, सूची में सिर्फ तीन लोग

Fri, Aug 7, 2020 9:36 PM

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 100 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले कारोबारियों की सूची में शामिल हो गए हैं। फेसबुक इंक के शेयरों में उछाल की वजह से उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग पहली बार इस सूची में शामिल हुए हैं। 100 अरब डॉलर क्लब में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स पहले से ही शामिल हैं। 

मालूम हो कि गुरुवार को अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज नैस्डैक में फेसबुक का शेयर सात फीसदी बढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर पर 266.6 डॉलर पर पहुंच गया और अंत में 265.26 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। 
ब्लूमबर्ग के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी की जह से अमेरिका की अर्थव्यवस्था तेजी से नीचे की ओर जा रही है, लेकिन सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के संस्थापकों की नेटवर्थ में इस वर्ष भारी वृद्धि हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौर में दुनिया में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ा है।
कितनी बढ़ी जुकरबर्ग की संपत्ति?
मार्क जुकरबर्ग को 2020 में अब तक करीब 22 अरब डॉलर का फायदा हुआ है, वहीं जेफ बेजोस की संपत्ति में 75 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है। दरअसल फेसबुक की प्रतिस्पर्धी कंपनी टिक टॉक के हटने से संभावनाओं को देखते हुए फेसबुक इंक के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए, जिसके बाद जुकरबर्ग मालामाल हो गए और पहली बार 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हुए। 

इसके अतिरिक्त इस साल टैंसेंट होल्डिंग के सीईओ पोनी मा की संपत्ति 17 अरब डॉलर बढ़कर 55 अरब डॉलर हो गई है और पिनडुओडुओ इंक के प्रमुख कोलिन हुआंग की कुल संपत्ति 13 अरब डॉलर बढ़कर 32 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।

इस क्लब में सिर्फ यही तीन ही शामिल हैं। फेसबुक में जुकरबर्ग की 13 फीसदी हिस्सेदारी है। एपल, अमेजन, अल्फाबेट गूगल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट का बाजार पूंजीकरण (बाजार हैसियत) अमेरिका के कुल सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 30 फीसदी के बराबर हो गया है। यह आंकड़ा पिछले दो सालों की तुलना में दोगुना है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery