अनलॉक-3 के तहत प्रदेश सरकार लोगों को कुछ और छूट देने जा रही है। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई कोरोना समीक्षा के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में अब सिर्फ रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही रहेगा यानी बाजार, होटल, रेस्टोरेंट दो घंटे और खुल सकेंगे। इसकी गाइडलाइन शुक्रवार को जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी कोरोना के 8716 एक्टिव केस हैं, जबकि रिकवरी रेट 73.6% हो गया है। यदि किसी जिले में विशेष परिस्थितियां बन रही हैं तो वहां लॉकडाउन का फैसला राज्य स्तर से चर्चा के बाद ही होगा। इधर, कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि राज्य सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद ही इंदौर को लेकर फैसला लिया जाएगा।
इंदौर में 145 नए केस, 3 मौत; एरोड्रम टीआई शर्मा संक्रमित, हाल ही में लौटे थे ग्वालियर से
गुरुवार को शहर में करोना के 145 नए मरीज मिले। तीन लोगों की मौत भी हो गई। शहर में अब 2060 एक्टिव मरीज हो चुके हैं। इधर, पुलिस महकमे में अब एरोड्रम टीआई राहुल शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शर्मा कुछ दिन पहले माताजी का स्वास्थ्य जानने ग्वालियर गए थे। इसी बीच उनका तबादला परदेशीपुरा से एरोड्रम थाना हो गया। ग्वालियर से लौटकर उन्होंने थाने का चार्ज संभाला। इसी दौरान बीमार होने पर जांच करवाई तो संक्रमित निकले। हालांकि उनका स्वास्थ्य ठीक है। इसी बीच, लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता जांचने के लिए सीरो सर्वे शुरू होने जा रहा है। इसके लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज को किट मिल गई है। गुरुवार को पहले चरण की ट्रेनिंग हुई। सर्वे के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है। रेंडम सर्वे एक-दो दिन में शुरू करेंगे।
Comment Now