लॉकडाउन में युवाओं को काम के मौके देने में रायपुर स्मार्ट सिटी पूरे देश में टॉप पर है। स्मार्ट सिटी रायपुर ने सबसे ज्यादा 300 पोस्ट पर युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर देने की पहल की है। रायपुर के मॉडल पर अब देश के बाकी 99 स्मार्ट शहर भी टूलिप प्रोग्राम चलाएंगे। दरअसल, केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने मानव संसाधन मंत्रालय के साथ मिलकर देश के स्मार्ट समेत कई शहरों में टूलिप प्रोग्राम शुरु किया है। इसमें युवाओं को दो से तीन महीने तक के लिए इंटर्नशिप का मौका दिया जा रहा है।
ज्यादातर शहरों में इतनी बड़ी संख्या में और अलग अलग फील्ड में युवाओं के लिए पोस्ट नहीं निकाली गई है। रायपुर स्मार्ट सिटी ने इंजीनियरिंग के अलावा हेल्थ, पब्लिक रिलेशन, फाइनेंस, सोशियो इकोनॉमी सेक्टर, टॉउन प्लानिंग एडमिन जैसे विभिन्न सेक्टरों में युवाओं के लिए मौके निकाले हैं।
Comment Now