केनाल रोड पर लालपुर के पास एनएच-30 पर बने रहे दूसरे ओवरब्रिज का काम पिछले 3 साल से रुका है। अब इस पुल को जल्दी पूरा करने के लिए ठेकेदार से शपथपत्र लिया गया है कि अगर उसने दिसंबर तक इसे पूरा नहीं किया तो टरमिनेट कर दिया जाएगा। यह पुल जीएस एक्सप्रेस कंपनी बना रही है, जिसके पास स्काईवॉक का भी काम था।
अफसरों ने बताया कि राजधानी के किसी काम को पूरा करने के लिए ठेकेदार से शपथपत्र पहली बार लिया गया है। यही नहीं, लालपुर ओवरब्रिज को अब नया स्वरूप देने की भी तैयारी है। इस पुल को झूलते पुल यानी सस्पेंशन ब्रिज का लुक दिया जाएगा। हालांकि यह सस्पेंशन पुल तकनीक पर बनेगा नहीं, केवल ऐसा दिखेगा। स्टील के गर्डर और तारों से इसे यह लुक दिया जाएगा, जो जगदलपुर रोड पर दोनों ओर से नजर आएगा।
काशीराम नगर की तरह इस फ्लाईओवर को भी लाइटिंग से सजाया जाएगा। पुल के नीचे सिर्फ चार पाए रहेंगे और ब्रिज के ऊपर वायर लगे रहेंगे। लालपुर के पास रायपुर-धमतरी राजमार्ग पर बनने वाले ओवरब्रिज की सुविधा दस महीने यानी मार्च 2018 में ही मिल जानी थी। 786 मीटर लंबाई और 8.40 मीटर चौड़ाई वाले ब्रिज को बनाने के लिए विभाग ने शुरुआत में 10 महीने का वक्त निर्माण एजेंसी को दिया था।
7 लाख वाहनों का प्रेशर
केनाल रोड के साथ ही रायपुर-धमतरी-जगदलपुर मार्ग में वाहनों का दबाव ज्यादा है, इसलिए यहां ओवरब्रिज प्लान किया गया था। पीडब्ल्यूडी सर्वे में ही यह बात आई है कि एनएच और केनाल रोड में वाहनों की संख्या 24 घंटे में सात लाख से भी अधिक है। एनएच होने की वजह से इस सड़क पर भारी वाहन ज्यादा हैं। केनाल रोड पर भी ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है। यहां ओवरब्रिज बनने से ट्रैफिक को स्मूथ करने में काफी सहूलियत मिलेगी।
लालपुर फ्लाईओवर को दिसंबर तक पूरा करवाने के लिए ठेकेदार से शपथपत्र लिया है। शहर के लोगों को जल्दी सुविधा मिले, इसके लिए तीन टीमें लगाकर पुल पूरा किया जाएगा। शिरीष पड़ेगावकर, ईई-ब्रिज पीडब्ल्यूडी
Comment Now