Thursday, 17th July 2025

वेदर अपडेट:राज्य में कई जगह भारी बारिश, आज भी वर्षा के आसार, अब तक 621 मिमी बारिश

Fri, Aug 7, 2020 3:10 PM

बारिश की गतिविधियां बढ़ने के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। ज्यादातर जगहों पर मध्यम से वर्षा रिकार्ड की गई है। प्रदेश में मानसून की गतिविधियां अगले कुछ दिनों तक तेज रहेंगी। इस वजह से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश के हालात बने रहेंगे। मौसम विभाग ने सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया है।

उत्तरी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के कुसमी और जशपुर के पत्थलगांव में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 100 मिमी बारिश हो गई। दुलदुला, लाभांडी, प्रतापपुर तथा कांसाबेल में 70, जशपुरनगर, गंडई, सूरजपुर और कुनकुरी में 60 मिमी बारिश हुई। तपकरा, बोड़ला, मनेंद्रगढ़, मनोरा, प्रेमनगर, खड़गंवा, अंबिकापुर, बैकुंठपुर, तखतपुर में 40 तथा अन्य 20 से ज्यादा स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई।

राजधानी रायपुर में 47.8 मिमी पानी गिर गया। गुरुवार को दिन में भी कई जगहों पर वर्षा हुई। बिलासपुर में 16.4, पेंड्रारोड में 7.4 और अंबिकापुर में 3.1 मिमी बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मध्यप्रदेश के मध्य भाग में एक कम दबाव का क्षेत्र है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery