Thursday, 17th July 2025

Corona पॉजिटिव होते ही डिप्रेशन में गया युवक, कोविड सेंटर में फांसी लगा दी जान

Fri, Aug 7, 2020 2:29 AM

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस महामारी (COVID-19 Epidemic) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में कोरोना केस की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के जांजगीर-चंपा जिले (Janjgir-Champa) के कोविड-केयर सेंटर में आज एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. कोरोना पॉजिटिव मरीज को दो दिन पहले ही इलाज के लिए कोविड-केयर सेंटर में भर्ती किया गया था. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह डिप्रेशन में चला गया था.

बाथरूम में फंदा लगा दी जान
छत्तीसगढ़ अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जांजगीर जिले के कोविड सेंटर में इलाज के लिए लाए गए 40 वर्षीय मरीज ने फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली. वह मालखरौदा ब्लॉक के जगमहन गांव का रहने वाला था. बीते 4 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे यहां लाया गया था. बताया गया कि संभवतः कल देर रात उसने बाथरूम में फांसी लगाई. कोविड सेंटर में भर्ती मरीज आज सुबह जब अपने बिस्तर पर नजर नहीं आया, तो उसकी मां ने उसे खोजना शुरू किया. अस्पताल में हर जगह तलाश करने के बाद बाथरूम में वह फंसे से लटका पाया गया. मरीज ने बाथरूम में खिड़की पर गमछे से फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया था.

हरिद्वार से लौटने के बाद हुआ संक्रमित
अखबार के मुताबिक, युवक हाल ही में हरिद्वार से लौटकर आया था. 2 अगस्त को वह अपने गांव पहुंचा. ग्रामीणों को जब उसके बाहर से लौटकर आने की जानकारी मिली तो उन्होंने उसे कोरोना टेस्ट कराने को कहा. टेस्ट के बाद युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद उसे कोविड-केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया. सेंटर के प्रभारी डॉ. अनिल भगत ने बताया कि आज सुबह युवक के आत्महत्या करने की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. इधर, एसडीओपी जितेंद्र चंद्राकर ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डिप्रेशन में चला गया था. वह इलाज के लिए कोविड सेंटर में भी भर्ती नहीं होना चाहता था.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery