मुंबई (Mumbai Rains) में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का बारिश के कारण बुरा हाल है. सड़के डूबी हैं, लोकल ट्रेनें बंद हैं. बुधवार को 107 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. इसके साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह तक भारी बारिश जारी रहेगी. वहीं समुद्र में दोपहर को हाईटाइड आया. इस दौरान 4.33 मीटर ऊंची लहरें उठ रही हैं.वहींं बारिश के कारण काेल्हापुर में बाढ़ से 34 सड़कें बंद हो गई हैं. इनमें 9 राज्य हाईवे भी हैं.
हाई टाइड के चलते समुद्र में ऊंची-ऊंची खतरनाक लहरें उठनी शुरू हो गई हैं. हाई टाइड के साथ तेज हवाएं और रिमझिम बारिश हो रही है. हाईटाइड के चलते समुद्र में जबरदस्त हलचल है और उस ऊंची-ऊंची खतरनाक लहरें उठ रही हैं.
High tide hits Mumbai's Marine Drive, amid heavy rainfall pic.twitter.com/AO9ewSFeOB
— ANI (@ANI) August 6, 2020
#WATCH Maharashtra: High tide hits Mumbai's Marine Drive amid heavy rainfall in the city. pic.twitter.com/wIMrNKmpit
— ANI (@ANI) August 6, 2020
वहीं बारिश के कारण उपजी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 16 टीमें तैनात की गई हैं. इनमें से 5 मुंबई में तैनात हैं. इसके अलावा 4 टीमें कोल्हापुर, 2 टीमें सांगली और 1-1 टीम सतारा, ठाणे, पालघर, नागपुर और रायगढ़ में तैनात की गई हैं.
#Mumbai's Colaba received 331.8mm rainfall in the last 24 hours. A high tide of 4.33mtr expected at 1351 hours today: India Meteorological Department
— ANI (@ANI) August 6, 2020
बुधवार को भारी बारिश के कारण रायगढ़ जिले में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट में तैनात उच्च क्षमता वाली तीन क्रेन तेज हवाओं के कारण उलट गयी, लेकिन इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
34 roads including 9 state highways closed for traffic movement due to flooding in Kolhapur. Rajaram dam currently flowing above danger level: District Administration#Maharashtra https://t.co/HXCc5dpNE3 pic.twitter.com/amFiqG01ss
— ANI (@ANI) August 6, 2020
आईएमडी के अनुसार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मुंबई में भारी बारिश (20 सेमी से भी ज्यादा) हुई. कोलाबा में 22.9 सेमी, सांताक्रूज़ में 8.8 सेमी बारिश दर्ज की गई. हवा की रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई और कोलाबा में शाम करीब पांच बजे 107 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली.मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में मौजूद इस्लाम जिमखाना, पारसी जिमखाना का ग्राउंड नदी में तब्दील हो चुका है. साथ ही मरीन ड्राइव स्टेशन जाने वाले रास्ते पर भी पानी भरा हुआ है. यह सभी मंजर कल मुम्बई में पैदा हुए हालात को बता रहे हैं. दोनों जिमखाना का ग्राउंड नदी में तब्दील हो चुका है और कमर तक पानी भरा हुआ है. इतना ही नहीं, पानी जिमखाना के अंदर तक पहुंच चुका है. पानी मे बैरिकेडिंग, पेड़ बड़ी संख्या में गिरे हुए हैं.
#UPDATE All 55 passengers have been rescued by National Disaster Response Force: Satya Pradhan, Director General of NDRF https://t.co/4f6VjrQ80T
— ANI (@ANI) August 5, 2020
विशेष बुलेटिन के अनुसार मुंबई और कोंकण तट से सटे इलाकों में सुबह तक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. उसके बाद हवा की गति में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है.महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी लोगों से घर में रहने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट में कहा, 'सभी लोग घर में ही रहें. मंबई तेज हवाओं और भारी बारिश का सामना कर रही है, जैसा की हम सब देख रहे हैं. मैं सभी लोगों से, खासकर पत्रकारों से जो इस घटना को कवर कर रहे हैं, उनसे अपील करता हूं कि जहां हैं, वहीं पर सुरक्षित रहें.'
Requesting all to remain indoors. Mumbai is lashed with high velocity winds and extremely heavy rain as we all can witness. I request all, especially journalists trying to cover this to remain safe. Stay put wherever you are
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 5, 2020
बुधवार को लगातार भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण मुंबई और पड़ोसी ठाणे व पालघर जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ. भारी बारिश के कारण उपनगरीय ट्रेन और बस सेवाएं भी बाधित हुईं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यहां भारी बारिश के चलते रेल पटरियों पर पानी भर जाने के बाद दो लोकल ट्रेनों में फंसे 290 यात्रियों को सुरिक्षत तरीके से बाहर निकाल लिया.
Maharashtra: Water entered JJ Hospital in Mumbai today evening following incessant rainfall in the city. (pics from viral video) pic.twitter.com/HRvLHEDbP3
— ANI (@ANI) August 5, 2020
इस बीच, सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे सहित दर्जनों अन्य लोग यहां ईस्टर्न फ्रीवे पर ट्रैफिक में करीब साढ़े तीन घंटे फंस गए. वह यहां यशवंतराव चव्हाण केंद्र में राकांपा नेताओं की एक बैठक में शरीक होने जा रहे थे. मुंडे के करीबी सूत्रों ने बताया, 'भारी बारिश होने के कारण मंत्री का वाहन फ्री वे पर ट्रैफिक जाम में फंस गया. वह वहां से बैठक में करीब साढे तीन घंटे बाद पहुंच सके.'
Chief Minister Uddhav Thackeray spoke to Prime Minister Narendra Modi and apprised him of steps taken to safeguard citizens amid torrential rain. He thanked PM for offering support: Maharashtra Chief Minister's Office https://t.co/4jB7ItOlSc
— ANI (@ANI) August 5, 2020
धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते उत्पन्न स्थिति पर बात की.' इसके मुताबिक प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
Comment Now