शहर में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ने के साथ कोविड अस्पतालों में व्यवस्थाएं अब जार जार हो रही है। तस्वीरें माना अस्पताल की है जहां मरीजों को अपने कपडे़ बिस्तर के पास ही सुखाने पड़ रहे हैं। ये स्थिति उस जगह की है जहां छोटे बच्चों के साथ महिला कोरोना पॉजिटिव का इलाज चल रहा है। आईसीएमआर की गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोना संक्रमण में अस्पतालों में हाईजीन को लेकर खास सावधानी बरतनी है। मरीजों के टॉयलेट से लेकर आराम करने वाली जगह तक हर स्तर पर सावधानी बरतनी है। दूसरी तस्वीर इंडोल स्टेडियम की है जहां कोरोना मरीजों का कचरा यानी कोविड वेस्ट मोटे प्लास्टिक वाले पीले बैग में नहीं रखा जा रहा है। जबकि प्रोटोकॉल के मुताबिक कोरोना कचरे के डिस्पोजल के लिए पीली पन्नी अनिवार्य है। अगर चूकवश इसी पन्नी में कचरा आम कचरे के साथ मिल गया तो इससे बडे़ पैमाने पर संक्रमण फैल सकता है। कोविड सेंटरों में इलाज करवा रहे बहुत से मरीज टॉयलेट में पानी भरा होने जैसी शिकायत भी करते हैं।
Comment Now