Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़ : अनलॉक-3 का चौथा दिन:10 दिन में 2638 केस और 22 की मौत, पिछले 10 दिन के मुकाबले 85% मरीज व 72% मौतें बढ़ीं; 25 हजार बेड की व्यवस्था के निर्देश

Tue, Aug 4, 2020 6:39 PM

  • प्रदेश में 15 जुलाई को 4556 मरीज थे, 3 अगस्त को इनकी संख्या बढ़कर 9820 हुई
  • रायपुर में भी 10 दिनों में 1193 केस बढ़े, 13 मरीजों की उपचार के दौरान जान गई
 
 

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रोज ही 200 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। अगर आंकड़ों की बात करें तो पिछले 10 दिनों में 2638 केस सामने हैं, जबकि 22 की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा केस राजधानी रायपुर में ही सामने आ रहे हैं। यहां 10 दिनों में 1193 केस बढ़े हैं, जबकि 13 मरीजों की जान गई है।

रायपुर सहित प्रदेश में यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। 15 जुलाई तक प्रदेश में 4556 केस थे, जो कि पहले 10 दिन में बढ़कर 6819 और फिर 3 अगस्त तक 9820 हो गए। यानी कि 20 दिनों में 85.78% केस बढ़ गए हैं। इसी तरह मरने वालों की संख्या 20 से बढ़कर 36 और अब 61 पर आ गई है। इसमें भी 20 दिनों के दौरान 72.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

प्रदेश में पिछले 10 दिनों (25 जुलाई से 3 अगस्त) में स्थिति

दिनांक

छत्तीसगढ़

(मरीज/ एक्टिव केस/मौत)

रायपुर

(मरीज/ एक्टिव केस/मौत)

3 अगस्त 9820/2503/61 3181/1209/31
2 अगस्त 9608/2559/58 3112/1267/29
1 अगस्त 9427/2762/55 3045/1355/26
31 जुलाई 9192/2908/54 2947/1463/24
30 जुलाई 8856/2884/51 2763/1402/23
29 जुलाई 8600/2914/50 2659/1407/20
28 जुलाई 8286/2801/46 2524/1381/20
27 जुलाई 7980/2763/45 2366/1343/20
26 जुलाई 7613/2626/43 2187/1252/19
25 जुलाई 7182/2460/39 1988/1166/18
दिनांक कुल मरीजों की संख्या मौत
24 जुलाई तक 6819 36
15 जुलाई तक 4556

20

10 दिन में बढ़े मरीज 2263 16

कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ा
अब प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा भी मंडराने लगा है। नियमानुसार जब 20 फीसदी से ज्यादा ऐसे मरीज आने लगे, जिनके संक्रमित होने के सोर्स का पता न हो तो उसे कम्युनिटी स्प्रेड में माना जाता है। प्रदेश में भी ऐसे मरीज मिलने लगे हैं, जिनके संक्रमित होने की जानकारी उनको खुद नहीं है। हालांकि यह संख्या अभी महज 5 फीसदी ही है।

प्रदेश में अभी 157 कोविड केयर सेंटर, इनमें 5898 बेड
प्रदेश में इस समय 157 कोविड केयर सेंटर हैं। इनमें 5898 बेड की व्यवस्था की गई है। वहीं मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने टेस्ट बढ़ाकर 10 हजार करने और 25 हजार बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज के लिए फिक्सड ट्रीटमेंट पैकेज तय किया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery