मॉनसून 2020 (Monsoon 2020) के कारण मुंबई (Mumbai Rain) समेत आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो रही है. मुंबई (Mumbai) में तो पिछले कई घंटों से बारिश का सिलसिला जारी है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अनुसार पिछले 10 घंटे में मुंबई में 230 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. इससे शहर के अधिकांश इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. इससे बसों से लेकर मुंबई लोकल ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ है. वहीं कुछ लोगों को 2005 की बारिश और बाढ़ का मंजर भी याद आ गया है. वहीं बारिश के कारण ठाणे महानगर पालिका के अनुसार घोड़बंदर रोड पर ओवाला हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया है. इससे उसकी मौत हो गई है.
बीएमसी के अनुसार लोगों से समुद्र से दूर रहने को कहा गया है. मंगलवार को दोपहर करीब 12:47 बजे समुद्र में हाईटाइड आएगा. इस दौरान करीब 4.51 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है. ऐसे में लोगों से निचले इलाकों और तटों पर ना जाने की अपील की गई है. बीएमसी ने इसके साथ ही सभी दफ्तरों को बंद रखने की अपील की है. भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और उत्तरी कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर मराठा कॉलोनी के पास सांता क्रूज में भी बारिश के कारण जलभराव हुआ है. वहीं कांदिवली में लोगों के घरों तक पानी भर गया है.
#WATCH Maharashtra: Waterlogging in Mumbai's Lower Parel following incessant rainfall in the area. pic.twitter.com/q6CrJkwPiU
— ANI (@ANI) August 4, 2020
पश्चिमी रेलवे के अनुसार मुंबई में भारी बारिश के कारण दादर और प्रभादेवी में जलजमाव हुआ है. विशेष लोकल ट्रेनों की सेवाएं विरा-अंधेर-बांद्रा और बांद्रा-चर्चगेट के बीच अस्थाई रूप से टाल दी गई हैं.
Due to high tide & heavy rains resulting in water logging at Dadar & Prabhadevi, special suburban services are being run between Virar-Andheri-Bandra & services suspended between Bandra-Churchgate: Western Railway#mumbairain
— ANI (@ANI) August 4, 2020
लगातार हो रही बारिश से मुंबई के लोगों में डर भी दिख रहा है. कुछ लोगों ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने 26 जुलाई, 2005 के बाद से ऐसा मंजर नहीं देखा है. उस समय तेज बारिश और बाढ़ में करीब 1000 लोगों की मौत हुई थी.
Travelling on western express highway..Never seen anything like this after 26th july 2005..#MumbaiRainsStay safe.. stay indoors.. pic.twitter.com/FBPBphuuFn
— Habib Khan (@HabibKh76240112) August 3, 2020
मुंबई में लगातार हो रही बारिश से लोवर परेल का इलाका पानी में डूबा हुआ हुआ है. जगह-जगह जलभराव हुआ है. इसका वीडियो भी सामने आया है. लगातार बारिश के कारण मुंबई लोकल ट्रेन की वेस्टर्न लाइन को पूरी तरह से रोक दिया गया है. वहीं सीएसएमटी और कुर्ला के बीच हार्बर लाइन को भी बंद किया गया है
Maharashtra: Severe waterlogging in various parts of Mumbai following incessant rainfall in the city; visuals from Parel East.
More than 230 mm of rainfall recorded in Mumbai city in the last 10 hours, according to Brihanmumbai Municipal Corporation pic.twitter.com/JVhEWcICvK— ANI (@ANI) August 4, 2020
Comment Now