Monday, 26th May 2025

भारत में लगातार दूसरे दिन दुनिया भर में सबसे ज्यादा नए केस

Tue, Aug 4, 2020 5:31 PM

 भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus India) के मामलों का बढ़ना जारी है. रोजाना पाए जाने वाले मामलों की बात करें भारत अब अमेरिका को भी पीछे छोड़ रहा है. सोमवार के बाद अब मंगलवार को भी भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले पाए गए. आकंड़े इकट्ठा करने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में मंगलवार को 50, 529 मामले दर्ज किये गये,जिसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामले 18 लाख 55 हजार 331 हो गए.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, मंगलवार को अमेरिका में एक दिन में 46, 247 मामले दर्ज किये गये. वहीं ब्राजील में यह संख्या 17,988 है. वहीं बात मृतकों की करें तो दुनिया में सबसे ज्यादा मौत भी भारत में ही दर्ज की गई. वेबसाइट के अनुसार इस समयावधि के दौरान भारत में 810, अमेरिका में 533 और ब्राजील में 572 लोगों की मौत हुई.
कहां कितने कोरोना के मामले
इसी वेबसाइट के अनुसार भारत सोमवार को नये मामलों और मौतों की संख्या में ब्राजील और अमेरिका से आगे था. बताया गया था कि सोमवार को देश में 52,783 मामले सामने आए थे. वहीं 758 लोगों की मौत हुई थी. वहीं सोमवार को अमेरिका में 49,562 मामले और 467 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. इसी दौान ब्राजील में 24,801 नये मामले और 467 लोगों की मौत हुई थी.

बता दें दुनिया भर में भारत फिलहाल तीसरे नंबर पर है. उससे पहले ब्राजील और अमरेरिका हैं. ब्राजील में अब तक 2,751,665 मामले दर्ज किये जा चुके हैं डिसमें से 94,702 लोगों की मौत हो चुकी है और फिलहाल यहां 7,44,644 केस एक्टिव हैं. अब तक यहां 19,12, 319 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं बात अमेरिका की करें तो यहां अब तक 1,58,929 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 24 लाख 46 हजार 798 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं यहां अब तक करीब 49 लाख मामले दर्ज किये जा चुके हैं.

भारत में क्या है कोरोना टेस्टिंग की रणनीति
सरकार ने सोमवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 संबंधी दो करोड़ से अधिक जांच की हैं जो एक ‘‘महत्ववपूर्ण उपलब्धि’’ है.इसने कहा कि संक्रमित लोगों का समय पर पता लगाने और उन्हें समय रहते पृथक-वास में भेजने तथा जल्द उपचार शुरू करने की महत्वपूर्ण रणनीति के तहत इस कवायद को अंजाम दिया गया. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि दो अगस्त तक कुल 2,02,02,858 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 3,81,027 नमूनों की जांच रविवार को हुई.

भारत में छह जुलाई को जांच की संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटे में 3,81,027 नमूनों की जांच के साथ ही प्रति 10 लाख (टीपीएम) आबादी पर जांच की संख्या बढ़कर 14,640 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार देश के 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने प्रति 10 लाख की आबादी पर राष्ट्रीय औसत से अधिक जांच की हैं. इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक और पंजाब भी शामिल हैं.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery