Monday, 26th May 2025

Raksha Bandhan: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नर्सों के साथ मनाया रक्षाबंधन, काम को सराहा

Mon, Aug 3, 2020 9:37 PM

 देश में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्‍योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने भी रक्षाबंधन मनाया. राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्‍होंने ट्रेंड नर्सिज एसोसिएशन ऑफ इंडिया, मिलिट्री नर्सिंग सर्विस और राष्ट्रपति संपदा क्लीनिक की नर्सों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. राष्ट्रपति ने कोविड-19 महामारी से लोगों की रक्षा करने में नर्सों द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना भी की.

इससे पहले राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, 'रक्षा बंधन पर सभी देशवासियों को बधाई! राखी प्रेम और विश्‍वास का वह अटूट धागा है जो बहनों को भाइयों से जोड़ता है. आइए, आज हम सब महिलाओं के सम्‍मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्‍प दोहराएं.'

 

President Kovind celebrated Raksha Bandhan with nurses of The Trained Nurses’ Association of India, Military Nursing Service and President’s Estate Clinic. The President appreciated the role of nurses as saviours in the fight against COVID-19. pic.twitter.com/PM94nmu6VN

— President of India (@rashtrapatibhvn) August 3, 2020

वहीं उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी रक्षाबंधन पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. रक्षा बंधन को समाज में बंधुत्व की भावना का प्रतीक बताते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि माताओं, बहनों व बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और उनका सशक्तिकरण सभी का दायित्व है.

राष्ट्रपति कोविन्द ने आज ट्रेंड नर्सिज एसोसिएशन ऑफ इंडिया, मिलिट्री नर्सिंग सर्विस और राष्ट्रपति संपदा क्लीनिक की नर्सों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। राष्ट्रपति ने कोविड-19 महामारी से लोगों की रक्षा करने में नर्सों द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। pic.twitter.com/Hid02naGtu

— President of India (@rashtrapatibhvn) August 3, 2020

 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'रक्षा बंधन के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! राखी भाई बहन के पवित्र स्नेह का प्रतीक है जो नारी की गरिमा और सम्मान की रक्षा की अपेक्षा भी करती है। परिवार और समाज में माताओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और उनका सशक्तिकरण सभी का दायित्व है.'

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery