सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को 50 दिन हो गए हैं. लेकिन अभी तक मुंबई पुलिस की तरफ से जांच पूरी नहीं हुई. ऐसा लग रहा है कि मुंबई की पुलिस ये मान कर बैठी है कि ये आत्महत्या का केस है. लिहाजा बिहार की पुलिस (Bihar Police) भी जांच में जुट गई है. लेकिन पुलिस को बार-बार परेशान किया जा रहा है. रविवार देर रात मुंबई पहुंचे बिहार कैडर के IPS अधिकारी विनय तिवारी को कोरोना का हवाला देते हुए जबरन क्वरांटीन कर दिया गया. अब बीएमसी ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि कोरोना की गाइडलाइन के तहत उन्हें क्वरांटीन किया गया है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बिहार के डीजीपी गुपतेश्वर पांडे लगातार आरोप लगा रहे हैं कि मुंबई में उनकी पुलिस के साथ सहयोग नहीं किया जा रहा है. ऐसे में रविवार को पटना के एसपी विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया. लेकिन वहां पहुंचते ही उन्हें क्वरांटीन कर दिया गया. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि सुंशात केस की जांच करने मुंबई पहुंचे बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को IPS हॉस्टल में रुकने की जगह नहीं दी गई थी. उन्होंने जब अपने रहने की व्यवस्था की तो उनसे उनका ठिकाना पूछा गया. पता मिलते ही बीएमसी ने विनय तिवारी को कोरोना के डर से क्वारंटीन कर दिया. उनके हाथ पर क्वारंटीन की मुहर लग दी गई.
ये हैं बिहार cadre के IPS अधिकारी विनय तिवारी जिनको मुंबई में आज रात में 11 बजे रात में ज़बरदस्ती क्वोरंटीन कर दिया गया.SSR केस में जाँच करनेवाली टीम का नेतृत्व करने गए थे.अब ये यहाँ से कहीं निकल नहीं सकते!@IPSVinayTiwari pic.twitter.com/6Le4AXjuJ8
— IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 2, 2020
नीतीश कुमार हुए नाराज़इस पूरे घटना को लेकर अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि उनके साथ जो कुछ हुआ है वो ठीक नही हुआ है. उन्होंने कहा, 'ये पॉलिटिकल बात नहीं है. ये तो सीधे कानूनी जिम्मेवारी है और वो जिम्मेवारी हम निभायेंगे. सीएम ने कहा कि वैसी परिस्थिति में उनसे बातचीत हमारे डीजीपी बात करेंगे.'
Patna Superintendent of Police Binay Tiwari has been quarantined as per the present guidelines for domestic arrivals at Mumbai Airport: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #SushantSinghRajputDeathCase https://t.co/mT8k5BkVUr pic.twitter.com/LI4wiFuxRT
— ANI (@ANI) August 3, 2020
14 जून को हुई थी मौत
34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत मिले थे. उनके मौत के मामले की जांच मुंबई पुलिस के साथ परिवार द्वारा पटना में शिकायत दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस भी कर रही है. हर कोई सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
Comment Now