बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या मामले में मुंबई और बिहार पुलिस अपनी-अपनी तरह से जांच में जुटी हुई है. वहीं इस दौरान पुलिस अब तक सुशांत से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. सुशांत मामले में पुलिस जांच, न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए कई चौंकाने वाली बातें सामने आ चुकी हैं. अब न्यूज 18 से फोन पर खास बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत के पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) ने कई खुलासे किए हैं. इस बातचीत के दौरान के उन्होंने नाम ना बताने की शर्त पर सुशांत की दवाइयों को लेकर आ रही खबरों के साथ-साथ रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर भी बात की है.
उनका कहना है, 'सुशांत सिंह राजपूत को देखकर कभी लगता ही नहीं था कि वो डिप्रेशन में हैं. हालांकि, वो कुछ परेशान जरूर थे. छिछोरे फ़िल्म के सेट पर भी उनको देखकर लगता था कि वो अंदर से कुछ परेशान जरूर हैं. उनके व्यवहार में बदलाव भी नजर आ रहा था. मैंने वहां दो महीने पहले जॉब छोड़ा था, क्योंकि सुशांत ने कहा कि अभी कुछ काम वगैरह चल नही रहा है, इसलिए रेस्ट करो लेकिन जब उन्होंने मुझसे ये बोला तो उस वक़्त काफी परेशान थे.'
रिया भी होती थीं साथ
सुशांत के पर्सनल असिस्टेंट का कहना है- 'मुझे भी मीडिया से ही पता चला कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है. जिसे सुनकर मुझे भी बिल्कुल यकीन नही हो रहा था कि वो ऐसा कुछ कर सकते हैं. मैं उनके साथ दिन भर शूट पर ही रहता था. घर में काफी कम आना जाना होता था मेरा. सुशांत को खाना, नाश्ता, चाय मैं ही देने जाता था. रिया भी साथ में होती थीं सुशांत के, हम लोग बस रखकर बाहर आ जाते थे.'
20-22 दिनों में
उनका कहना है- 'जब तक वहां था, तब तक रिया को सुशांत को किसी डॉक्टर के पास ले जाते नही देखा. शूट पर जब सुशांत रहते थे तो दवा हम लोग ही देते थे अगर कोई दवा देनी होती थी तो, लेकिन घर में कौन देता था उन्हें दवा, इसकी जानकारी नहीं है. रिया से मैं 20-22 दिन ही मिला था. मैं नया था इसलिए कभी उन्होंने मेरे साथ तो खराब व्यवहार नही किया.'
रिया के हाथ में था फाइनेंशियल कंट्रोल
पर्सनल असिस्टेंट ने ये भी बताया, 'घर का फाइनेंशियल कंट्रोल रिया के हाथ मे था. वही पूरे स्टाफ को पैसा देती थीं. जब घर में काम करने वाले लोग ऐसा बोल रहे हैं तो सब सही ही होगा क्योंकि वो घर में ही रहते थे.'
Comment Now