प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इजराइल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन (Israeli President Reuven Rivlin) को मित्रता दिवस (Friendship Day) की शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने इजराइली राष्ट्रपति के ट्वीट के जवाब में लिखा है कि- "शुक्रिया राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन. आपको और इजराइल के बेहतरीन लोगों को भी शुभकामनाएं. आशा करता हूं भारत और इजराइल की दोस्ती आने वाले समय में और ज्यादा मजबूत हो."
बता दें, इजराइल ने बॉलीवुड के एक मशहूर गीत (Bollywood Song) के जरिए रविवार को भारत को मित्रता दिवस पर ढेरों शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीयों को बधाई भी दी. रिवलिन ने मोदी के टैग करते हुए अंग्रेजी और हिंदी में ट्वीट किया. उन्होंने हिंदी में लिखा 'मित्रता दिवस पर मेरी ओर से आपको और भारत की जनता को बहुत-बहुत बधाई.'
तस्वीरों को अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'याराना' के गीत 'तेरे जैसा यार कहां' की धुन पर सजाकर ट्विटर पर पोस्ट किया. इस ट्वीट के साथ लिखा गया है, 'तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना. हमारी दोस्ती और बढ़ती साझेदारी भविष्य में और मजबूत हो.'
Comment Now