Monday, 26th May 2025

त्रिपुरा में अस्पताल की बिल्डिंग से कूदकर कोविड-19 रोगी ने आत्महत्या की

Sun, Aug 2, 2020 1:41 AM

 त्रिपुरा (Tripura) में एक अस्पताल (Hospital) की तीसरी मंजिल से कूदकर कोविड-19 रोगी (COVID-19 patient) 31 वर्ष के एक व्यक्ति ने शनिवार को कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) कर ली. दक्षिण त्रिुपरा जिले (South Tripura District) के मुहुरीपुर गांव के रहने वाले व्यक्ति को शुक्रवार को कथित तौर पर जहर खा लेने (allegedly consuming poison) के बाद यहां के सरकारी गोविंद वल्लभ पंत अस्पताल (Govind Ballabh Pant Hospital) में भर्ती कराया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल (hospital) में भर्ती कराए जाने से पहले रैपिड एंटीजन जांच (rapid antigen test) के दौरान वह कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित पाया गया था. उन्होंने कहा कि व्यक्ति शनिवार की सुबह अस्पताल की तीसरी मंजिल (third floor) पर गया और खिड़की से छलांग लगा दी. उसकी घटनास्थल (on the spot) पर ही मौत हो गई.

अवसाद से ग्रस्त था रोगी और पहले भी दो बार कर चुका था आत्महत्या की कोशिश


 

जी. बी. थाने के प्रभारी राकेश पटवारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि व्यक्ति अवसाद से ग्रस्त था और उसने पहले भी दो बार आत्महत्या की कोशिश की थी." कोरोना वायरस (Coronavirus) पीड़ितों के मामले दिन प्रति-दिन बढ़ते जा रहे हैं. और इस दौरान कई सारे संक्रमितों की आत्महत्या के मामले भी सामने आ चुके हैं. कुछ हफ्ते पहले दिल्ली के एम्स की बिल्डिंग से कूदकर एक कोरोना वायरस संक्रमित पत्रकार ने आत्महत्या कर ली थी. ऐसे ही कई मामले देश में कई जगहों से सामने आ चुके हैं. कई जगह सरकारों को लॉकडाउन बढ़ाना पड़ा है. कोरोना वायरस के इस लॉकडाउन पीरियड से भी डिप्रेशन, तनाव और आत्महत्या के भी कई मामले बड़ी तेजी से सामने आ रहे हैं. इस सिलसिले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare, Government of India) ने हाल ही में मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के उपाय बताये थे.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery