Thursday, 28th August 2025

कोरोना ने लगाया उपचुनाव प्रचार पर ब्रेक

Sun, Aug 2, 2020 1:27 AM

भोपाल। मध्यप्रदेश के 27 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के चुनाव प्रचार अभियान में इन दिनों ब्रेक लग गया है क्योंकि अनेक राजनेताओं को कोरोनावायरस हो गया है
हालांकि उपचुनाव की अभी तारीख  घोषित नहीं हुई है लेकिन पिछले पखवाड़े से भाजपा और कांग्रेस में उपचुनाव अभियान की शुरूआत ने तेजी पकड़ ली थी भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी शर्मा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर समेत कई मंत्रियों, नेताओं ने चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया वहीं कांग्रेस के नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर, मुरैना भिण्ड  में न केवल सभाएं ली बल्कि  पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की बैठकें भी ली।
इसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया,वी.डी शर्मा ने आगर मालवा  में आमसभा को संबोधित किया एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली
दोनों दलों की  ओर से उम्मीदवारों के नामों पर विचार विमर्श भी शुरू हो गया था
पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आई और उन्हें  राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया इसी के साथ मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के प्रचार अभियान पर ब्रेक लग गया है, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा संगठन महामंत्री सुहास भगत,संघ पदाधिकारी विस्पुते, नरेन्द्र जैन भी कोरोना की चपेट में हैं यही कारण है कि संघ और संगठन की गतिविधिया भी थमी हुई है। मंत्री तुलसी सिलावट अपने विधानसभा क्षेत्र सांवेर में नागरिकों से मेल मुलाकात के बाद कोरोना पाज़िटिव पाये और इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती हो गए इसी तरह कांग्रेस विधायक पी.सी शर्मा ग्वालियर गये तो कोरोनावायरस की चपेट में आ गए
 मध्यप्रदेश में 27विधानसभा क्षेत्रों  में उपचुनाव कब होंगे यह तय नहीं है लेकिन पिछले पखवाड़े में शुरू हुई चुनावी गतिविधियां  इन दिनों वरिष्ठ नेताओं के कोरोनावायरस हो जाने के कारण थम सी गई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery