Friday, 23rd May 2025

चार महीने बाद मैदान पर लौटे शिखर धवन, शुरू की आईपीएल की तैयारी

Sat, Aug 1, 2020 7:56 PM

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लंबे समय से भारत में क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगी हुई हैं. हालांकि अगले महीने होने वाले आईपीएल (IPL) के साथ फैंस अपने पसंदीदा सितारों को फिर से मैदान पर देख पाएंगे. आईपीएल के खिलाड़ियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. जहां सुरेश रैना (Suresh Raina) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्ले खरीदने मेरठ पहुंचे वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) चार महीने बाद अभ्यास करते दिखे. धवन ने खुद वीडियो शेयर किया है.

अभ्यास करते दिखे धवन

धवन ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वह मैदान पर बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बल्ले पर आ रही गेंद की सुन कर मजा आ गया.' वह मैदान पर हर ओर शॉट लगाते नजर आए. धवन पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद से निकलकर दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ गए थे.धवन ने पिछला मैच 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया खेला था. इसके बाद से वह मैदान पर नहीं उतरे हैं. इस मैच में चोट लगने के कारण उन्हें न्यूजीलैंड के दौरे के लिए नहीं चुना गया था. इसके बाद उन्होंने एनसीए में समय बिताया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह वापसी करने वाले थे लेकिन सीरीज ही रद्द हो गई. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के स्थगित होने के बाद से बीसीसीआई (BCCI) पूरे जोश के साथ आईपीएल की तैयारियों में जुट चुकी है. 29 मार्च से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट अब 19 सितंबर से शुरू होगा.


 

 

Keeping the intensity going Love the sound of the bat on ball pic.twitter.com/ZuOZ4JYWQ3

— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 31, 2020

 

 

बेटे औऱ परिवार के साथ समय बिताते नजर आए थे शिखर धवन

धवन के घर कुछ दिन पहले ही नए मेहमान आए थे और आजकल जोरावर उन्ही के साथ व्यस्त रहता है. धवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने दो कुत्तों को गोद लिया है और जोरावर आईपैड, फोन से दूर आज कल उन्ही के साथ समय बिताता है. उन्होंने बताया, ''मेरे बेटे जोरावर को भी डॉगी पसंद है. वह तो लॉकडाउन में घर से बाहर ही नहीं निकला, बल्कि वह प्यारे डॉगी के साथ अपना अधिकतर समय बिताता है. इस वजह से अब वह आईपैड पर कम समय बिताने लगा है.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery