Friday, 23rd May 2025

क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर्स की तुलना:1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने कहा- मैं इयान बॉथम, इमरान खान और रिचर्ड हेडली से ज्यादा बेहतर एथलीट था

Sat, Aug 1, 2020 7:32 PM

  • पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा- इयान बॉथम सच्चे ऑलराउंडर थे, किसी भी परिस्थिति में मैच जिता सकते थे
  • उन्होंने कहा- इमरान में लीडरशिप की क्वालिटी शानदार थी, जबकि हेडली चारों में सबसे बेहतरीन गेंदबाज थे
 
 

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने दिग्गज ऑलराउंडर्स इंग्लैंड के इयान बॉथम, पाकिस्तान के इमरान खान और न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली को लेकर बात की। कपिल ने कहा कि वे खुद इन तीनों से ज्यादा बेहतर एथलीट थे। वहीं, चारों में सबसे शानदार ऑलराउंडर उन्होंने बॉथम को बताया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महिला टीम के मौजूदा हेड कोच डब्ल्यू वी रमन ने कपिल के साथ ऑनलाइन चैटिंग की। इस दौरान कपिल ने कहा, ‘‘इयान बॉथम सच्चे ऑलराउंडर थे। वे किसी भी परिस्थिति में मैच जिता सकते थे। मैं यह नहीं कहना चाहता कि हेडली बेस्ट बेट्समैन था।’’

इमरान में लीडरशिप क्वालिटी शानदार थी
कपिल ने कहा, ‘‘बॉथम अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विपक्षी टीम को काफी नुकसान पहुंचा सकते थे। इमरान में लीडरशिप की क्वालिटी शानदार थी। उन्होंने पाकिस्तान टीम को अच्छे से संभाल रखा था और उनके पास काफी चुनौतियां थीं।’’

चारों में हेडली बेहतरीन गेंदबाज थे

उन्होंने कहा, ‘‘हेडली चारों में सबसे बेहतरीन गेंदबाज थे। वे कंप्युटर की तरह थे। मैं यह नहीं कहूंगा कि इमरान बेस्ट एथलीट थे, लेकिन काफी मेहनती थे। वे खुद से सीखकर यहां तक पहुंचे हैं। मैं यह भी नहीं कहूंगा कि मैं महान हूं, लेकिन चारों में मैं सबसे बेस्ट एथलीट था।’’ कपिल ने अपनी कप्तानी में भारत को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताया था। उन्होंने 131 टेस्ट में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। कपिल के नाम 225 वनडे में 3783 रन और 253 विकेट हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery