Thursday, 22nd May 2025

Petrol-Diesel के बाद अब महंगा हुआ हवाई जहाज का ईंधन ATF, बढ़ सकते है एयर टिकट के दाम

Sat, Aug 1, 2020 7:13 PM

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil Price) सस्ता होने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीज़ल के बाद अब हवाई ईंधन के दाम भी बढ़ गए है. 1 अगस्त को हवाई ईंधन एटीएफ यानी विमान ईंधन (ATF-Air Turbine Fuel Price Hiked) के दामों में  3 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है. एविएशन टरबाइन फ्यूल यानी एटीएफ के दाम राष्ट्रीय राजधानी में अब बढ़कर 43,932.53 रुपये प्रति किलोलीटर (प्रति हजार लीटर) हो गए है. माना जा रहा है कि लागत बढ़ने पर एविएशन कंपनियां टिकटों के दाम बढ़ा सकती है. आपको बता दें कि एटीएफ की कीमतें कच्चे तेल, रुपये और टैक्स दरों के जरिए तय की जाती है. हर 15 दिन में इनकी समीक्षा होती है.

5वीं बार हुई ATF कीमतों में बढ़ोतरी-पिछले दो महीने में ATF की पांचवीं बार बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले 16 जुलाई को एटीएफ की कीमत पिछली बार 1.5 प्रतिशत यानी 635.47 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई थी.
इससे पहले चार बढ़ोतरी में, दरें 22,483.91 रुपये प्रति किलोलीटर हो गईं. दरों में 1 जून को रिकॉर्ड 56.6 फीसदी (12,126.75 रुपये प्रति किलोलीटर) की बढ़ोतरी हुई, इसके बाद 16 जून को 5,494.5 रुपये प्रति किलोलीटर (16.3 प्रतिशत) की बढ़ोतरी हुई. 1 जुलाई को कीमत 2,222.94 रुपये प्रति किलोलीटर या 7.48 फीसदी बढ़ाई गई.

क्या होता है एटीएफ- जेट फ्यूल या एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) की जरूरत विमानों के परिचालन के लिए पड़ती है. जिसका प्रयोग जेट व टर्बो-प्रॉप इंजन वाले विमान को पावर देने के लिए किया जाता है. यह एक विशेष प्रकार का पेट्रोलियम आधारित ईंधन है. एटीएफ दिखने में रंगहीन और स्ट्रा की तरह होता है. ज्‍यादातर कॉमर्शियल विमानन कंपनियां ईंधन के तौर पर जेट-ए एवं जेट ए-1 ईंधन का इस्‍तेमाल करती है.

 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery