Saturday, 12th July 2025

राजस्थान में सियासी संकट: गहलोत खेमे के विधायक जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किए गए

Sat, Aug 1, 2020 5:33 AM

राजस्थान कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने उच्च न्यायालय के 24 जुलाई के उस आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है जिसमें विधानसभा अध्यक्ष को 18 पार्टी विधायकों को अयोग्य करार देने की प्रक्रिया रोकने को कहा गया था।

वहीं  राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच शुक्रवार को कांग्रेस और उसके समर्थक दलों के 54 विधायक तीन चार्टर्ड विमान से जयपुर से जैसलमेर रवाना हुए।

पार्टी सूत्रों के अनुसार 54 विधायकों को लेकर तीन चार्टर्ड विमान जैसलमेर रवाना हो गये हैं। उन्होंने विधायक दूसरे चरण में जैसलमेर जाएंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जैसलमेर जायेंगे।

13 जुलाई से जयपुर—दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक होटल में ठहरे इन विधायकों को लग्जरी बसों से हवाई अड्डे ले जाया गया।

कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा का कहना है कि सभी एक ही जगह पर रूके-रूके परेशान हो गए हैं, इसलिए हम दूसरी जगह जा रहे हैं।


वहीं सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर ट्वीट कर आरोप लगाया कि वहीं  BJP ने TDP के 4 MPs को राज्यसभा के अंदर रातों रात मर्जर करवा दिया, वो मर्जर तो सही है और राजस्थान में BSP के 6 विधायक मर्जर कर गए कांग्रेस में वो मर्जर गलत है, तो फिर BJP का चाल-चरित्र-चेहरा कहां गया, मैं पूछना चाहता हूं? राज्यसभा में मर्जर हो वो सही है और यहां मर्जर हो वो गलत है?

बहनजी को बीजेपी ने आगे कर रखा है और उन्हीं के इशारे पर वो बयानबाजी कर रही हैं। बीजेपी जिस प्रकार से सीबीआई-ईडी-इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर रही है, सबको ही डरा रही है, धमका रही है, राजस्थान में क्या हो रहा है, सबको मालूम है, ऐसा तमाशा कभी देखा नहीं। वे उनसे डर रही हैं और मजबूरी में बयान दे रही हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery