सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर पक्ष रखने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया है। महाराष्ट्र सरकार चाहती है कि रिया की याचिका पर कोई भी आदेश पारित करने से पहले उसका पक्ष भी सुना जाए। इसके पहले बिहार सरकार और सुशांत के पिता भी कैविएट दाखिल कर चुके हैं.
वहीं सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है। इसी केस को मुंबई ट्रांसफर कराने की मांग करते हुए रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। रिया चक्रवती की याचिका पर 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
इस मामले को लेकर बिहार सरकार का कहना है कि यह याचिक का विरोध करेगें। कोर्ट में राज्य के महाधिवक्ता ललित किशोर ने कहा कि शीर्ष अदालत में मुकुल रोहतगी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
माहधिवक्ता ललित किशोर ने कहा, ‘‘हालांकि हमने रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर मामले में पक्षकार के रूप में शामिल किए जाने का अनुरोध नहीं किया है, लेकिन हम उनकी याचिका का विरोध करेंगे, क्योंकि इसमें बिहार राज्य के अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी गई है.’’
इधर सुशांत मामले में लगे आरोपों पर रिया चक्रवर्ती ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि मुझे न्याय मिलेगा। बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी मौत का जिम्मेदार उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को ठहराया है। अभिनेता के पिता केके सिंह ने मंगलवार को पटना के राजीवनगर थाने में रिया और पांच अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने रिया पर सुशांत को प्यार में फंसाकर उनसे पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि पिछले एक साल में सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रूपये किसी अज्ञात अकाउंट में ट्रान्सफर किये गए हैं।
Comment Now