Friday, 23rd May 2025

हर शर्त मानने को तैयार हैं संजय मांजरेकर, बीसीसीआई से की कमेंट्री पैनल में वापसी की अपील

Sat, Aug 1, 2020 12:31 AM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) कमेंट्री में लौटने के लिए बेताब हैं. मांजरेकर को इस साल साउथ अफ्रीका (South Africa) और भारत के बीच होने वाली वनडे सीरीज के समय कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया था साथ ही उन्हें आईपीएल  से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. हालांकि बाद में यह सीरीज ही रद्द हो गई थी. मांजरेकर ने अब बीसीसीआई (BCCI) से अपील की है कि वह उनकी हर गाइडलाइन का पालन करने के तैयार हैं बस उन्हे वापसी का मौका दिया जाए.

मांजरेकर ने बीसीसीआई को लिखा ईमेल
मांजरेकर ने बीसीसीआई (BCCI) की अपेक्स काउंसिल को इमेल लिखकर अपील की है कि 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल कमेंट्री पैनल के लिए वह उनके नाम पर भी विचार करे. उन्होंने मेल में लिखा, 'मैंने यह इमेल एक कमेंटेटर के तौर पर अपनी पॉजीशन के बारे में बात करने के लिए लिखा है. मैंने पहले ही कमेंटेटर की जगह के लिए आवेदन कर दिया है. मुझे आपकी गाइडलाइंस का पालन करने में खुशी होगी क्योंकि हम सभी वह कर रहे हैं जो प्रोडक्शन के लिए अच्छा हो. पिछली बार शायद इस मुद्दे पर कुछ बातें साफ नहीं हुई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक यह मांजरेकर का इस सबंध दूसरा मेल हैं.

बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक मांजरेकर ने इसके लिए माफी मांगी है साथ ही वादा किया है कि वह आने वाले समय में बीसीसीआई के कोड ऑफ कंडक्ट का पालन करेंगे. इस मामले में आखिरी फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह लेंगे.

रवींद्र जडेजा पर दिया था बयान
पिछले साल विश्व कप के दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा को टुकड़ों में प्रदर्शन करना वाला खिलाड़ी कहा था और सौराष्ट्र के इस ऑल राउंडर को यह बात पसंद नहीं आई थी, जिन्होंने भी मुंबई के इस क्रिकेटर की काबिलियत पर सवाल उठाए थे. मांजरेकर ने बाद में स्वीकार किया था कि उन्होंने जडेजा पर गैर जरूरी टिप्पणी की. उन्होंने ‘पिंक टेस्ट’ के दौरान भी साथी कमेंटेटर हर्षा भोगले की काबिलियत पर सवाल उठाए, क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेले थे जिसके बाद भी उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery