Sunday, 13th July 2025

पंजाब: अमृतसर और तरनतारन में नकली शराब पीने से 26 लोगों की मौत, जांच के लिए बनी SIT

Sat, Aug 1, 2020 12:15 AM

पंजाब के अमृतसर (Amritsar) शहर और तरनतारन में नकली शराब पीने से 26 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जान गंवाने वाले सभी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों से ताल्लुक रखते थे. मृतकों में से एक की पहचान कुलदीप सिंह (24) के रूप में हुई है. इस बीच, मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक की निगरानी में चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है.

मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि पहली पांच मौतें 29 जून की रात को अमृतसर ग्रामीण के थाना तरसीका में मुच्छल और तंग्रा से हुई थीं. 30 जुलाई की शाम को मुच्छल में संदिग्ध परिस्थितियों में दो और लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh orders a magisterial inquiry by Divisional Commissioner Jalandhar into the suspicious deaths of 21 people, allegedly due to consumption of spurious liquor, in Amritsar, Batala and Tarn Taran: Punjab Chief Minister's Office (file pic) pic.twitter.com/jTY3EuYcI3

— ANI (@ANI) July 31, 2020



एक महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस को निर्देश दिया है कि वह प्रदेश में चल रही किसी भी प्रकार की शराब बनाने वाली इकाइयों पर नकेल कसने के लिए तलाशी अभियान शुरू करे.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery