Thursday, 22nd May 2025

सुशांत सिंह राजपूत के CA ने किया चौकाने वाला खुलासा, बताया पिछले एक साल में कितना हुआ ट्रांजैक्शन

Fri, Jul 31, 2020 4:48 PM

 सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में बॉलीवुड एक्टर के परिवार ने जब से चुप्पी तोड़ी है, तब से मामले की जांच अब रोज नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं. पटना (Patna) में सुशांत के पिता केके सिंह (KK Singh) द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर (FIR) के बाद बिहार पुलिस (Bihar Police) की 4 सदस्यीय टीम मामले की जांच के लिए मुंबई (Mumbai) पहुंची हैं. सुशांत के पिता ने रिया पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने सुशांत के अकाउंट्स से करोड़ो रुपये ट्रांजैक्शन किया है. ऐसे में बिहार पुलिस अब सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट्स की डीटेल्स खंगाल रही है. वहीं, सुशांत के सीए संदीप श्रीधर ने चौकाने वाला खुलासा किया हैं.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के करीब 1.5 महीने बाद एक्टर के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज कराया. आरोप है कि सुशांत अकाउंट से करीब 15 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है, जबकि सुशांत के सीए का कहना है कि ज्यादा ट्रांजैक्शन नहीं हुआ बल्कि सुशांत के खाते में ज्यादा पैसे थे ही नहीं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के सीए संदीप श्रीधर ने बताया कि रिया के खाते में भेजी गई हजार रुपए फीस और रिया की मां द्वारा भेजे गए 33000 रुपयों के अलावा कोई बड़ी ट्रांजेक्शन नहीं हुई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएम संदीप ने बताया कि सुशांत को अपनी लाइफस्टाइल के हिसाब से खर्चे करने होते थे. क्योंकि वह फिल्म स्टार थे तो रेंट, ट्रैवल और शॉपिंग के खर्चे होते थ. संदीप ने बताया कि बीते साल सुशांत की इनकम घट गई थी, उनके खाते में उतना पैसा था ही नहीं जितना एफआईआर में बताया गया है.

उन्होंने बताया कि उनके ऑनलाइन ट्रांजैक्शन विजिबल नहीं हैं और रिया की फैमिली को कोई भी पैसा सीधे तौर पर नहीं भेजा गया.


सीएम ने जनवरी 2019 से जून 2020 तक का हिसाब भी बताया.

- 2 करोड़ - कोटक महिंद्रा में टर्म डिपॉजिट

- 3.87- लाख रुपये रेंट

- 61 लाख रुपये- KWA को दिए (टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी )

- 26.40 लाख- उनके लोनावला फार्महाउस का रेंट

- 4.87 लाख रुपये- एक साथ ट्रैवल करने का

- 50 लाख- फॉरन टूर

- 2.5 करोड़- असम से केरल टूर

- 9 लाख- मिलाप को डोनेशन

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery