दुनिया भर में कोरोना वायरस संकट (Coronavirus) के चलते धीमी पड़ी अर्थव्यवस्था की गति और भारत पर इसके असर को लेकर बातचीत की श्रृंखला में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus)से बात की. बता दें यूनुस बांग्लादेश ग्रामीण बैंक के संस्थापक और विख्यात इकॉनमिस्ट हैं. शुक्रवार को जारी किये गये वीडियो में राहुल ने यूनुस से कोरोना के ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर असर समेत कई अन्य सवाल किए. राहुल ने कहा- आप गरीबों की इकॉनमी समझते हैं. इसको कोरोना ने कैसे नुकसान पहुंचाया है.
इसके जवाब में यूनुस ने कहा कि मैं पहले से कह रहा हूं कि कोरोना संकट ने समाज की कुरीतियों को सतह पर ला दिया. गरीब, प्रवासी, मजदूर हमारे समाज का हिस्सा हैं और कोरोना के संकट ने सभी को सामने ला दिया. इन्हें अनौपचारिक क्षेत्र का हिस्सा माना जाता था जो हमारी इकॉनमी का हिस्सा नहीं है. अगर हम इनकी मदद करें तो इनके साथ इकॉनमी को आगे ले जा सकते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं कर रहे हैं. अगर महिलाओं के संदर्भ में बात करें तो उन्हें समाज में निम्नतम माना जाता है. इकॉनमिक सेक्टर में उन्हें कोई नहीं पूछता लेकिन महिलाओं ने खुद को साबित किया है.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते दुनियाभर में लगे लॉकडाउन के असर और बाद में इससे होने वाले परिणाम को लेकर राहुल गांधी दुनियाभर के दिग्गजों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इस बार कांग्रेस नेता प्रवासियों ने अपने गृह जनपद में वापस लौटने और ग्रामीण क्षेत्रों में एक आर्थिक क्रांति को बढ़ावा देने को लेकर प्रौद्योगिकी की भूमिका पर चर्चा की.
Comment Now