अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या कोर्ट की निगरानी में गठित एसआईटी से कराने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई है। यह याचिका दिल्ली की एनजीओ 'लेट्स टॉक' की ओर से भेजी गई है। एनजीओ की तरफ से दाखिल याचिका में आरुषि तलवार जैसी कई आपराधिक घटनाओं का हवाले दिया गया और सुशांत की कथित आत्महत्या और रिया चक्रवर्ती की भूमिका को सवालों के घेरे में रखा गया है। याचिका में कई अनसुलझे पहलुओं पर स्थिति साफ होने की बात कही गई है।उधर, इसी मामले में भाजपा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट से सनसनी फैला दी है। उन्होंने कहा है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या हुई है। वहीं, सुशांत की बहन मीतू ने पूछताछ में कई बड़े खुलास किए हैं।
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह दायर करेंगे कैविएट
सुशांत मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसमें रिया ने पटना में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। इधर, सुशांत के पिता की ओर से सीनियर एडवोकेट विकास सिंह भी कैविएट दाखिल करेंगे। विकास सिंह के मुताबिक, वो याचिका में उठाए गए हर सवाल का जवाब कोर्ट में देंगे ताकि सुशांत के लिए इंसाफ की कानूनी लड़ाई में असली अभियुक्त तक कानून का हाथ पहुंच सके।
सुशांत ने बहन को रिया के साथ हुए झगड़े की बात बताई थी
इस पूरे मामले में सुशांत की बहन मीतू सिंह से पुलिस ने पूछताछ की। इसमें उसने कई खुलासे किए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मीतू सिंह ने बताया कि 8 जून की शाम रिया चक्रवर्ती ने फोन करके उनको सुशांत के साथ हुए झगड़े के बारे में बताया। इसके बाद अगले ही दिन मीतू सुशांत के बांद्रा स्थित घर पर कुछ दिनों के लिए चली गई। मीतू ने यह भी बताया कि सुशांत ने उन्हें रिया के साथ हुई बहस के बारे में बताया था। बकौल मीतू, सुशांत ने यह भी बताया कि रिया खुद के और उनके कुछ सामान के साथ घर छोड़कर चली गई है। और शायद अब वापस लौट कर नहीं आएगी। ऐसा कह कर चली गई इस बात से सुशांत काफी दुखी और परेशान थे।"
मीतू ने आगे कहा,"मैंने उसे समझाने की कोशिश की। मैं वहां 4 दिन रुकी। मेरे बच्चे छोटे हैं इसलिए मैं 12 जून को बांद्रा से लौटी। मैंने लौटते समय भी सुशांत को समझाने की कोशिश की पुलिस स्टाफ सुशांत को दवाइयां बंद करने के लिए कहा। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि सुशांत ऐसा कोई कदम उठा सकता है। दो दिन बाद ही सुबह मुझे सिद्धार्थ पठानी ने फोन कर बताया कि सुशांत काफी समय से अपने बेडरूम का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। मैं फौरन बांद्रा के लिए रवाना हुई। मैंने बीच रास्ते में भी सुशांत के नंबर पर फोन लगाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।"
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- सुशांत की हत्या हुई है
इसी मामले में भाजपा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या हुई है। सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। भाजपा सांसद ने ट्वीट में बताया कि आखिर उन्हें क्यों लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है। ट्वीट में उन्होंने एक डॉक्यूमेंट शेयर किया है। इसमें सुशांत के गले पर निशान की लोकेशन है । इसमें कहा गया है कि सुशांत के गले पर मिले निशान आत्महत्या की तरफ इशारा नहीं करते।
स्वामी ने जो डॉक्यूमेंट शेयर किया है उसमें सुशांत से जुड़े कुल 26 बिंदुओं पर बात की गई है। उनका दावा है कि इनमें से मात्र दो आत्महत्या की थ्योरी को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा सभी 24 बिंदुओं का इशारा हत्या की थ्योरी की ओर है।
Comment Now