Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़ : अनलॉक-2 का 30वां दिन:लॉकडाउन के 7 दिनों में 2230 बढ़े, 16 की मौत, अब तक 8600 संक्रमित, फिर भी सड़कों पर भीड़ और लापरवाही; मुख्यमंत्री आज करेंगे संबोधित

Thu, Jul 30, 2020 4:38 PM

  • प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2914 हुई, 50 मरीजों की हो चुकी है मौत
  • रायपुर हॉट स्पॉट : 7 दिन में ही बढ़ गए 1 हजार से ज्यादा, 8 की हुई मौत
 

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार ने इसे देखते हुए 6 अगस्त तक दो चरणों में लॉकडाउन लगाया है। फिर भी सड़कों पर लापरवाही की भीड़ है। इसके चलते पहले चरण यानी कि 23 जुलाई से 29 जुलाई के बीच 7 दिनों में संक्रमण के 2230 मामले आए हैं। जबकि 16 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ये तस्वीर रायपुर के गोल बाजार की है। सड़कों पर जाम लगा हुआ है। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही है। रायपुर में 2659 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 22 की मौत हो चुकी है।

रायपुर में हर दिन बढ़े 150 मरीज
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8600 पहुंच गई है। इसमें से एक्टिव केस 2914 हैं, जबकि 50 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं हॉट स्पॉट बने रायपुर में हर दिन 150 से ज्यादा पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। लॉकडाउन के 7 दिनों में ही 1052 केस आए हैं, 8 मरीजों की मौत हुई है। रायपुर में 2659 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 22 की मौत हो चुकी है। वहीं एक्टिव केस 1407 हैं।

सात दिनों में (23 जुलाई से 29 जुलाई तक ऐसे बढ़े मरीज)

दिनांक   कुल केस एक्टिव मौत
23 जुलाई छत्तीसगढ़ 6370 1949 34
  रायपुर 1607 878 14
24 जुलाई छत्तीसगढ़ 6819 2216 36
  रायपुर 1854 1061 15
25 जुलाई छत्तीसगढ़ 7182 2460 39
  रायपुर 1988 1126 18
26 जुलाई छत्तीसगढ़ 7613 2626 43
  रायपुर 2187 1279 19
27 जुलाई छत्तीसगढ़ 7980 2763 45
  रायपुर 2366 1343 20
28 जुलाई छत्तीसगढ़ 8286 2801 46
  रायपुर 2524 1381 20
29 जुलाई छत्तीसगढ़ 8600 2914 50
  रायपुर 2659 1407 22

पुलिस को देखा तो चेहरे पर, नहीं तो गले में लटकता है मास्क
सरकार की ओर से त्यौहारों को देखते हुए दो दिन की छूट दी गई, लेकिन पहले ही दिन बुधवार को लोगों ने नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। यही हाल दूसरे दिन गुरुवार को भी है। खरीदारी करने निकले बहुत से लोगों के पास मास्क तो है, लेकिन वह गले में लटका रहता है। सोशल डिस्टेंसिंग लोग भूल गए हैं। बाजारों व सड़कों पर जाम जैसी स्थिति है।

ये तस्वीर है भिलाई के पावर हाउस मार्केट की। इस भीड़ को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हम कोरोना संक्रमण से किस तरह लड़ रहे हैं।

बिलासपुर, अंबिकापुर व राजनांदगांव में भी होंगे टेस्ट
कोविड-19 के आरटीपीसीआर टेस्ट अब बिलासपुर, राजनांदगांव और अंबिकापुर में भी होंगे। इसे लेकर एम्स ने अनुमति प्रदान कर दी है। तीनों जिलों के मेडिकल कॉलेज की लैब में टेस्ट होंगे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इसकी कवायद में लंबे समय से लगे हुए थे। उन्होंने कहा, टेस्ट के संसाधन बढ़ेंगे तो हम और टेस्ट कर पाएंगे। साथ ही रिपोर्ट के लिए पहले से कम समय लगेगा।

मुख्यमंत्री 11 बजे जनता को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना संक्रमण और इसकी रोकथाम को लेकर सुबह 11 बजे जनता को संबोधित करेंगे। उनके संदेश का प्रसारण प्रदेश के सभी क्षेत्रीय न्यूज़ चैनलों, आकाशवाणी केंद्रों, एफएम रेडियो सहित सोशल मीडिया में किया जाएगा। माना जा रहा है कि सरकार लॉकडाउन के साथ ही उपचार को लेकर कोई घोषणा कर सकती है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery