Monday, 26th May 2025

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग:समीक्षा बैठक में बोले मुख्यमंत्री- बिना लॉकडाउन कोरोना पर करना है कंट्रोल

Thu, Jul 30, 2020 4:29 PM

  • वित्तीय संकट के चलते दूसरे मदों में बजट की कुछ कमी करके कोरोना में लगाया जाए
 
 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना की समीक्षा में कहा कि अब ऐसी रणनीति पर काम होगा कि बिना लॉकडाउन किए ही इस वायरस पर कंट्रोल किया जा सके। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी गतिशील रखना है। लिहाजा जनता को जागरूक करने के साथ ही इलाज की ठोस व्यवस्था होनी चाहिए। वित्तीय संकट के चलते दूसरे मदों में बजट की कुछ कमी करके कोरोना में लगाया जाए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग समेत अन्य मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने भोपाल पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। समीक्षा में सामने आया कि ग्वालियर में सेना के एक समूह में एक साथ कोरोना संक्रमण मिला है, इसके लिए एसओपी वर्कआउट किया जाए। इससे सेना की टुकड़ियों, पुलिस बल में संक्रमण रुक सकेगा। कुशलक्षेम जाना : इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को मुख्यमंत्री चौहान को फोन पर चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनका कुशलक्षेम जाना। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery