Monday, 21st July 2025

राम मंदिर निर्माण:सांसद शंकर लालवानी ने अयोध्या भिजवाई इंदौर की मिट्टी, कहा - मंदिर निर्माण में मां अहिल्या की नगरी की भी भागीदारी

Thu, Jul 30, 2020 1:11 AM

  • 5 अगस्त को प्रधानमंत्री राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे, नर्मदा, क्षिप्रा और सिंधु का जल भी भेजा गया
 
 

सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर की मिट्टी अयोध्या भिजवाई है। नर्मदा, क्षिप्रा और सिंधु नदी का पवित्र जल भी राम जन्मभूमि के शिलान्यास के लिए भेजा गया है। सांसद लालवानी ने बताया कि 'मां अहिल्‍या ने हिंदू धर्म की बहुत सेवा की है। करीब 500 साल बाद भगवान रामलला के भव्‍य मंदिर का भूमिपूजन होने जा रहा है तो मेरी भावना थी कि मां अहिल्‍या के शहर इंदौर की पवित्र मिट्टी भी अयोध्‍या पहुंचे।'

बुधवार सुबह इंदौर की पवित्र मिट्टी, नर्मदा, क्षिप्रा और सिंधु नदी के पवित्र जल से राजवाड़ा पर मां अहिल्‍या की प्रतिमा का पूजन किया गया, इसके बाद यह सामग्री अयोध्‍या के लिए रवाना की गई। सांसद ने कहा कि 'ये इंदौर की ओर से प्रभु श्रीराम के चरणों में प्रणाम है और लोगों को भी भावनात्‍मक रूप से इस आयोजन में जुड़ना चाहिए। सांसद ने क्षिप्रा और नर्मदा के जल के साथ पवित्र सिंधु नदी का जल भी भेजा। सांसद कुछ साल पहले जब सिंधु दर्शन के लिए लेह-लद्दाख गए थे तो अपने साथ सिंधु का जल लेकर आए थे।

सांसद का कहना है कि मां अहिल्या ने काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था। इसके अलावा अयोध्या समेत देशभर में कई मंदिर, घाट और धर्मशालाओं को देवी अहिल्या ने बनवाया है। ऐसे में भारत के आस्था पुरुष श्रीराम के दिव्य मंदिर में मां अहिल्या की नगरी से पवित्र मिट्टी भेजना गौरव का विषय है। इस अवसर पर पंडित हरीश शर्मा ने पूजा करवाई गई।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery