Monday, 26th May 2025

अंबाला से राफेल का वेलकम:एयरफोर्स स्टेशन की हेलिकॉप्टर से निगरानी, शहर में कहीं लड्डू बांटे जा रहे तो कहीं ढोल बजाकर जश्न मनाया जा रहा

Wed, Jul 29, 2020 8:02 PM

  • एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक सभी गांवों में मुनादी, वीडियोग्राफी की तो जेल जाएंगे
  • पुलिसकर्मियों ने गांव-गांव में जाकर की मुनादी, एयरफोर्स स्टेशन के बाहर कड़ा पहरा
 
 

कुछ घंटों के बाद अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल फाइटर उतरेगा। हालांकि, अभी यहां मौसम खराब है, बादल छाए हुए हैं। वहीं, सुरक्षा की बात करें तो एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक कड़ी सुरक्षा की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। हेलिकॉप्टर लगातार एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर से उड़ान भर रहे हैं।

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के बाहर लगातार हेलिकॉप्टर निगरानी कर रहा है।

एयरफोर्स का प्लान-बी भी है तैयार

एयरफोर्स ने प्लान-बी तैयार किया हुआ है। यदि मौसम ज्यादा खराब होता है तो अंबाला की जगह जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर विमान को उतारने की चर्चा है। हालांकि, राफेल किसी भी मौसम में उड़ान भरने के लिए सक्षम है, लेकिन एयरफोर्स किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती।

राफेल आने की खुशी में विधायक असीम गोयल ने लड्डू बांटे।

शाम को दीये जलाए

अंबाला में राफेल के आने से पहले जश्न शुरू हो गया। ढोल की ताल पर तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर पूर्व सैनिकों के साथ विधायक असीम गोयल जमकर थिरके। गोयल ने लोगों से अपील भी की है कि शाम को लाइटें और दीप जलाकर राफेल का स्वागत करें।

एयरफोर्स स्टेशन के बाहर पुलिस व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक पुलिस ने की मुनादी
एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक लगते सभी गांवों में ये सख्त हिदायत दी गई है कि वे न तो घरों की छत पर चढ़ेंगे और न ही किसी तरह की वीडियोग्राफी करेंगे। इसको लेकर पुलिस ने मुनादी की है। पुलिस का साफ कहना है कि ऐसा करते हुए अगर कोई पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अंबाला शहर के अंदर सुबह से घरों की छतों पर चढ़े लोग
अम्बाला में सुबह से ही घरों की छतों पर लोगों ने डेरा जमा लिया है। वे दूर से ही एक बार राफेल को आते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि बादल छा जाने से उन्हें हल्की सी निराशा जरूर है, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग छतों पर राफेल का इंतजार कर रहे हैं।

लड़ाकू विमानों के आने का इंतजार करते लोग।

शहर में लगे पोस्टर्स
राफेल के स्वागत में शहर में पोस्टर्स और बैनर लगाए गए। पूरे शहर के लोग उत्साहित दिखे।

शहरभर में राफेल की आने की खुशी में पोस्टर लगाए गए हैं।

ट्रेडर सोसाइटी ने भी किया स्वागत

शहर की ट्रेडर वेलफेयर सोसाइटी ने हवन यज्ञ किया और तीन रंग के गुब्बारे छोड़कर राफेल आने की खुशी जताई। अंबाला के लोग राफेल का अपने-अपने स्तर स्तर पर अलग-अलग तरीके से स्वागत कर रहे हैं।

ट्रेडर वेलफेयर सोसाइटी ने गुब्बारे छोड़कर राफेल का स्वागत किया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery